MP Crime News: सिंगरौली में मामूली विवाद पर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस ने कही ये बात
Singrauli News: किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष ने अपने बड़े भाई सोभनाथ कोल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिंगरौली (Singrauli) जिले के जियावन थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि जियावन थाना क्षेत्र के सतपहरी गांव में 50 वर्षीय सोमनाथ कोल की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही छोटे भाई ने की है. दो दिन पहले शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में बदल गया.
कैसे दिया वारदात को अंजाम
देखते ही देखते छोटे भाई संतोष कोल ने बड़े भाई शोभनाथ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने क्या बताया
देवसर एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया, मृतक शोभनाथ कोल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. सभी अपने परिवार के साथ एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि संतोष ने अपने बड़े भाई सोभनाथ कोल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले आये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.