Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सिंगरौली कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला और उसके बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से महिला की मौत हो गई है और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान महिला और उसकी बेटी घर पर थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है.


महिला की मौके पर ही मौत
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैढन इलाके का पूरा मामला है. 55 वर्षीय अंजू जायसवाल अपनी बेटी दीक्षा जायसवाल के साथ घर मे थी. रविवार को करीब 8.40 मिनट रात घर मे बदमाश घुसे और महिला और उसके बेटी पर हमला करने लगे, धारधार हथियार से महिला का गला रेंता जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही हमले में महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गए. 


वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वारदात के पीछे की वजह का खुलासा हो सकेगा.


पुलिसकर्मी के धमकाने का वीडियो भी वायरल
वहीं एक दूसरे मामले में सिंगरौली जिले से युवक को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है. खुटार चौकी में तैनात एसआई रामजी पाण्डेय ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर धमकी दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एसआई ने घर में घुसकर महिलाओं और 8 साल के बच्चे के सामने पिस्तौल तान दी. 


(देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: CM मोहन ने कमलनाथ के गढ़ में लगाई बड़ी सेंध, छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके BJP में शामिल