Singrauli News: सिंगरौली के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र में नाले से नरकंकाल बरामद होने पर हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. बताया जा रहा है कि नरकंकाल 40 वर्षीय सतीश विश्वकर्मा निवासी जयंत का है. जयंत निवासी सतीश विश्वकर्मा का शव नाले से बरामद हुआ. नरकंकाल के पास रखे कपड़ों से परिजनों ने पहचान की. 3 जुलाई को सतीश विश्वकर्मा अपने घर से बाहर निकला था और देर रात तक वापस नहीं आया. परिजनों की काफी तलाश के बावजूद लापता सतीश विश्वकर्मा का कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि नरकंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा


नाले से गुमशुदा शख्स का मिला नरकंकाल 


आखिरकार परिजनों ने जयंत चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. आज घर से कुछ दूरी पर एक नाले में नरकंकाल मिला. परिजन कपड़ों की पहचान कर नरकंकाल के सतीश विश्वकर्मा का होने का अनुमान लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


MP Weather Report: एमपी के कई जिलों में सूखा, बारिश ना होने से धान की रोपाई पर पड़ा भारी असर, किसान चिंतित


नरकंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस


जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. परिजनों ने नरकंकाल की पहचान कर ली है. नरकंकाल डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. जांच के बाद ही स्थिति स्प्ष्ट हो पाएगी.


MP News: सिंगरौली में तेज रफ्तार ने छीन ली दो जिंदगियां, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ भीषण सड़क हादसा