Kamal Nath on BJP MLA Son: सिंगरौली जिले में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आयाा है. उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई हो रही है. केस दर्ज हो गया है. कानून अपना काम करेगा. 


 जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी. हालांकि गोली युवक के हाथ में लगी है. विधायक के बेटे का किसी से विवाद हुआ था. सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ बीच बचाव करने पहुंच गया. इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश पर फायर कर दिया.


सूर्य प्रकाश के एक हाथ में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए. घायल युवक को नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया. देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की. सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


कांगेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद बैश्य कई वारदात कर चुका है बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. गुरुवार को भी काफी समय बाद FIR दर्ज की गई.


सूर्य प्रकाश खैरवार ने बताया कि वह किराने का सामान लेने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार जा रहा था. मेरे साथ लालचन्द खैरवार और कैरू खेरवार भी थे. रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदित्य खेरवार व राहुल से दीपक पनिका वाद विवाद कर रहा था. यह देखकर मैं बाइक रुकवाई. मैं बीच बचाव करने लगा. यहां खड़ी कार में बैठे विवेकानंद वैश्य पिता रामलल्लू वैश्य निवासी मेढौली थाना मोरवा ने मुझ पर गोली चला दी. गोली मेरे हाथ में कोहनी के नीचे लगी.  मैने पूछा की बंदूक क्यों छुपा रहे हो तब विवेक अपनी कार स्टार्ट करके चलने लगा. मेरा साथी लालचन्द्र मझे अस्पताल लेकर गए.



कमलनाथ ने सरकार को घेरा


कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है. सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल है. मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


इसे भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में हैं अभी पांच करोड़ 43 लाख मतदाता, 31 अगस्त तक जुड़ेंगे वोटर लिस्ट में नाम