Singrauli News: पैसों के लिए युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दोस्त को मार डाला, सीसीटीवी फुटेज ने खोले सारे राज
सिंगरौली जिले में पैसे के लिए एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां 16 वर्षीय नवयुवक अरमान दोस्ती की भेंट चढ़ गया, उसे ये भी नहीं मालूम था कि जिसे वो अपना दोस्त मानता है वो उसके खिलाफ साजिश रच रहे थे. बताया जा रहा है कि बीते 17 अगस्त को विन्ध्यनगर थाना इलाके के सिम्पलेक्स कालोनी जयंत से 16 वर्षीय अरमान अपने घर से बाजार जाने के लिये निकला लेकिन देर रात तक घर वापस नही आया, उसका मोबाइल नंबर भी बंद बताने लगा, परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद विन्ध्यनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
पुलिस युवक की तलाश कर ही रही थी कि 19 अगस्त को लापता युवक अरमान के पिता के मोबाइल पर अरमान के नंबर से फ़ोन आया कि मेरे बताये हुये पते पर 10 लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो अपने बेटे का का शव तुम्हे मिल जायेगा. अरमान के पिता रकीब अहमद इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की तो कई अहम सुराग मिले, पुलिस टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो यह जानकारी सामने आई कि अरमान अपने दोस्त स्यामकार्तिक वैश्य के साथ बैढन से मकरोहर की तरफ गया है. पुलिस ने सबसे पहले उसके दोस्त को हिरासत में लेते हुये सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या के सारे राज खोल दिये .
पैसे की लालच ने बना दिया कातिल
आरोपी स्यामकार्तिक वैश्य ने पुलिस को जानकारी दी कि मेरी दोस्ती एक माह पहले अरमान के साथ हुई, मोटरसाइकिल एवम खर्च करने के तरीके से लगा कि यह बड़ा आदमी है ,इसके पास पैसे है, मन में लूटने का विचार आया, फिर अपने दोस्त रामकया और अमरेश के साथ मिलकर योजना बनाई . अरमान ने कट्टा लेने की इच्छा जताई थी, तब मैंने कहा कि मेरा भाई रामकया उपलब्ध करा देगा. योजना के मुताबिक 17 अगस्त को कट्टा लेने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम बांक चलने के लिए कहा और उसे साथ लेकर गया. रामकया और अमरेश को वहां बुलाया, अरमान को जंगल झनझन कुंड के पास ले गये, अरमान के पास मौजूद पैसे मोबाइल, गाड़ी लूट लिये, और उसके बाद उसका आंख व मुख में कपड़ा बांधकर दिया. फिर कुंड के किनारे लेजाकर पीछे से धक्का देकर 1200 फिट नीचे कुंड ( पानी की धार) में फेंक दिया. पकड़े न जाएं और पुलिस को शक न हो इसलिए उसकी मोटरसाईकिल को मकरोहर के जंगल मे छुपा दिया.
पुलिस ने आरोपी के बताये अनुसार झनझन कुंड 1200 फिट नीचे खाई से युवक का शव बरामद किया है. शव को पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया है और हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
हत्या की वजह
सिम्पलेक्स कालोनी जयंत निवासी रकीब अहमद के पुत्र अरमान की कम उम्र में ही बड़ा शौक था, दोस्तों के साथ घूमना, पैसे खर्च करना, कट्टे का शौक, इसी शौक ने अरमान की जिंदगी को मौत के मुह में ढकेल दिया. उसके दोस्त ने उसके इसी शौक को जानकर पैसे की लालच में उसकी हत्या कर दी .
तीन बहन के बाद मां पिता का इकलौता था बेटा
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि अरमान अपने माँ पिता का इकलौता बेटा था, उसकी तीन बहन थी , उसके पिता कोल ब्लॉक के आउटसोर्सिंग कंपनी में काम कर परिवार का गुजारा करते है. बेटे की मौत सुनकर माँ रोती बिलखती कह पड़ी की मेरे बेटे की मौत के बदले उनका मौत चाहिये,, इतना कहते हुये बेहोश होकर गिर पड़ी .
इसे भी पढ़ें: