एक्सप्लोरर

MP News: सिंगरौली में है 'खूनी नहर', अब तक ले चुकी है 100 लोगों की जान, पास जाने तक को किया जाता है मना

Singrauli News: एनटीपीसी की ये खूनी नहर हर साल दर्जनभर जिंदगियां ले रही है. ये नहर हर वक्त मौत को दावत दे रही है. घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र से गुजरी इस नहर के एक छोर पर दीवार खड़ी है.

Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उर्जाधानी के रूप में विख्यात सिंगरौली (Singrauli) जिले में देश का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट एनटीपीसी स्थापित है. इस पावर प्लांट की बिजली की रौशनी से देश ही नहीं बल्कि विदेश भी जगमगाता है, लेकिन एनटीपीसी पावर हाउस के करीब दो किलोमीटर दूरी पर इसका एक ऐसा कैनाल है, जहां अब तक सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं.  उसी कैनाल पर एक ऐसा जर्जर पुलिया है, जिस पर कई गांव के लोग और बड़ी-बड़ी गाड़ियां सफर तय करती हैं. 

पुलिया इतनी जर्जर हालत में है कि कभी भी धरासायी हो सकती है. मौत का खतरा हर पल मडरा रहा है.  इसके बावजूद न तो जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है और न ही एनटीपीसी प्रबंधन.  जिले के चन्दावल गांव मे स्थित एनटीपीसी के कैनाल पर बना ये पुल काफी पुराना हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. हर दिन सैंकड़ों गाड़ियां इस मौत के पुल से गुजरती हैं. यह पुल दर्जनों गांव के लिए लाइफ लाइन का काम करता है. इस क्षतिग्रस्त पुल पर प्रतिदिन बड़ी की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है. 

मौत का है कैनाल
यह पूल इतना जर्जर हो चुका है कि कोई भी इसे देखकर कह सकता है कि ये पुल किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. फिर भी जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. एनटीपीसी के इस कैनाल यानी नहर में अब तक सैकड़ों लोग काल के गाल में समा चुके हैं. ये मौत का ऐसा कैनाल कि लोग जब अपनी जिंदगी से तंग आ जाते हैं, तो वो इसमें कुदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेते हैं. एक सप्ताह पहले एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ इस कैनाल में कूदकर आत्महत्या कर ली.

जल्द ही बन जाएगी कैनाल के दोनों साइड दीवार
ग्रामीण क्षेत्र के युवा वर्ग के लोग अक्सर नहाने के लिए नहरों और दरियाओं का रुख करते हैं. प्रशासन की ओर से कई ऐसे स्थानों पर नहाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके युवक पानी में कूदते हैं और कई बार जान से भी हाथ धो बैठते हैं. नहर के दोनों ओर सुरक्षा के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके.

वहीं इस मामले में एनटीपीसी विंध्याचल के जनसंपर्क अधिकारी शिक्षा गुप्ता ने कहा कि कैनाल में इस तरह का कोई हादसा न हो, इसलिए लिए इसके दोनों साइडों में दीवार और कैनाल पर पुल बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही कैनाल के दोनों साइड दीवार और पुल का निर्माण हो जाएगा.

अब तक हो चुकी है सैकड़ों मौतें
एनटीपीसी की ये खूनी नहर हर साल दर्जनभर जिंदगियां ले रही है. ये नहर हर वक्त मौत को दावत दे रही है. घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र से गुजरी इस नहर के एक छोर पर एनटीपीसी प्रबंधन ने दीवार खड़ी कर दी है. लेकिन प्रबंधन इसके दूसरी छोर पर दीवार बनाना भूल गया है, जिससे हर वक्त यहां खतरा बरकरार है. दूसरी छोर पर दीवार बनाने को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन बेपरवाह बना हुआ है. प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह है कि नहर में अब तक करीब 100 लोग डूबकर मर चुके हैं. इसके बावजूद भी प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक नहर के किनारे से करीब आधा दर्जन गांवों की बसाहट है, जिनमें तेलगवां, मटवई, जुवाड़ी, गहिलगढ़, जुड़ी और शाहपुर गांव शामिल हैं.  प्रबंधन ने केवल एक छोर पर तेलगवां से जुवाड़ी तक ही दीवार बनाई है. शेष नहर का हिस्सा दोनों छोर पर खुला पड़ा है, जबकि शर्तों के मुताबिक नहर के बसाहट वाले इलाकों में दोनों छोर पर दीवार बनाने का आश्वासन प्रबंधन की ओर से दिया गया था.

 महिला अपने सात वर्षीय बेटे को लेकर कैनाल में कूदी
इसी वर्ष 2023 के जून माह के 22 तारीख को विंध्यनगर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे के साथ कैनाल में कूदकर आत्महत्या आत्महत्या कर ली. लोगों को महिला और उसके बेटे के शव नहर में उतराता हुए नजर आया. इसके बाद लोगों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया. आत्महत्या की वजह परिवारिक विवाद को बताया गया. इससे पहले चार मार्च 2023 को एनटीपीसी के कैनाल में हाइड्रा के पास एक लावारिस युवक का शव दिखने के बाद सनसनी फैल गई.

मार्च महीने में भी मिला था कैनाल में शव
घटना की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी प्रबंधन विंध्य नगर थाना जिला प्रशासन सीआईएसएफ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे. फिर काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शव 100 दिन पुराना है और क्षत-विक्षत हो गया है.  युवक की उम्र तकरीबन 25 से 30 साल बताई जा रही है. पुलिस युवक का पता लगाने  में जुटी है, लेकिन अभी तक उसे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इसी पांच मार्च 2023 को इसी कैनाल में घर से 5 दिन पहले लापता हुए 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था, परिजनों ने उसकी हत्या की आसंका जताई थी.

C-20 Sewa Summit: भोपाल में दो दिवसीय सी- 20 सिविल सेवा सम्मेलन, 16 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, पांच सत्रों का आयोजन

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की विवादित बयानों पर कार्रवाई कब?Supreme Court on Pollution: प्रदूषण पर Supreme Court की फटकार, अब क्या करेगी दिल्ली सरकार? | AAPJharkhand में योगी ने फिर दोहराया बंटेंगे तो कंटेंगे वाला नारा, Owaisi ने उठाया बड़ा सवाल | BreakingMaharashtra: 'असली गद्दार उद्धव ठाकरे हैं', राज ठाकरे के बयान से गरमाई सियासत! | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
क्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से लाया जा सकेगा भारत? जानें प्रत्यर्पण की शर्तों की हर पेचीदगी
IPL 2025 Auction: जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
जब गुजरात की वजह से KKR को हुआ करोड़ों का नुकसान, स्टार्क को गलती से मिल गए थे 24.75 करोड़
कभी पत्रकार थीं ये दिग्गज हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी थी फिल्मों की राह, पहचाना ?
कभी पत्रकार थीं ये हसीना, फिर नौकरी छोड़कर पकड़ी फिल्मों की राह, पहचाना?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, एक्टिव रहने के लिए रोज दस हजार कदम चलना है जरूरी?
आलस की वजह से हर साल जा रही 32 लाख लोगों की जान, जानें क्या कहती है स्टडी
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
'छोटा पोपट, कांग्रेस करेगा चौपट', बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के लिए क्यों कही ये बात?
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
138 से 10 रुपये पर आ गया ये शेयर, जमकर खरीद रहे लोग, लगा अपर सर्किट
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का आखिरी मौका, आवेदन के लिए बचे हैं बस इतने दिन
Embed widget