Old Pension Scheme: 2 अक्टूबर को पूरे देश में गांधी जयंती मनाया जाता है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधीगिरी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सिंगरौली (Singrauli) जिले में भी गांधी जयंती के अवसर पर संघ ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए पेंशन नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. इसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. 


आत्मविश्वास के साथ आंदोल को आगे बढ़ाने की बात कहा


इस दौरान संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सतेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह गांधी जी ने आजादी के आंदोलन के वक्त चरखा कातकर देशवासियों के अंदर एक आत्मविश्वास जगाया था. इसी तरह का आत्मविश्वास प्रदेश के कर्मचारियों में जगाने के लिए और इसी तरह का आत्मविश्वास के साथ पेंशन बहाली के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किया है.


वोट की चोट से पुरानी पेंशन बहाल होगी बहाल


अध्यक्ष सतेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करे और अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो पेंशन नहीं तो वोट नही अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का महत्व सभी जानते हैं और संघ इस वोट की चोट से पुरानी पेंशन बहाल करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में भी पुरानी पेंशन जल्द बहाल होगी. पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Ujjain News: अल्पसंख्यक वर्ग के 3 युवक बिना अनुमति गरबा पंडाल में घुसे, लोगों ने पुलिस के सामने जमकर पीटा, देखें वीडियो


Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता के मामले में इंदौर फिर बना सिरमौर, लगातार छठी बार हासिल किया देश में नंबर वन का ताज