एक्सप्लोरर
Advertisement
Singrauli News: सिंगरौली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन एनएच 39 का मलबा ढह कर घर में घुसा, 7 घायल
Singrauli News: गोंदवाली गांव में लगातार हो रही तेज बारिश से निर्माणाधीन सड़क एनएच 39 का मिट्टी बहकर सड़क के किनारे बसे रामसागर बसोर के घर में घुस गया. इससे घर पूरी तरह ढह गया.
Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन सड़क मार्ग का मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिससे मकान पूरी तरह ढह गए. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद गांव के लोग काफी खौफजदा हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस क्षेत्र में शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है.
दरअसल जिले के गोंदवाली गांव में लगातार हो रही तेज बारिश से निर्माणाधीन सड़क एनएच 39 का मिट्टी बहकर सड़क के किनारे बसे रामसागर बसोर के घर में घुस गया. इससे घर पूरी तरह ढह गया. हादसे में 2 बच्चें सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP News: हरदा की युवती के अपहरण मामले में नया मोड़, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर गंभीर आरोप
सुरक्षा दीवारों का नहीं किया गया है निर्माण
एनएच 39 मार्ग पर अभी तक कहीं भी पानी की निकासी के लिये कलवर्ट और सुरक्षा दीवारों का निर्माण नहीं किया गया है, जिस वजह से बरसात के पानी के तेज बहाव का रुख गांव की ओर हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार इस बारे में ठेकेदार को अवगत कराया गया था, लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश कौ दौर जारी है. ऐसे में राज्य में कई स्थानों पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्रदेश की नदियों में भी जल स्तर काफी बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion