Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन सड़क मार्ग का मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिससे मकान पूरी तरह ढह गए. इस हादसे में 2 बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद गांव के लोग काफी खौफजदा हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस क्षेत्र में शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की है.

 

दरअसल जिले के गोंदवाली गांव में लगातार हो रही तेज बारिश से निर्माणाधीन सड़क एनएच 39 का मिट्टी बहकर सड़क के किनारे बसे रामसागर बसोर के घर में घुस गया. इससे घर पूरी तरह ढह गया. हादसे में 2 बच्चें सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.

 


 

सुरक्षा दीवारों का नहीं किया गया है निर्माण

 

एनएच 39 मार्ग पर अभी तक कहीं भी पानी की निकासी के लिये कलवर्ट और सुरक्षा दीवारों का निर्माण नहीं किया गया है, जिस वजह से बरसात के पानी के तेज बहाव का रुख गांव की ओर हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार इस बारे में ठेकेदार को अवगत कराया गया था, लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश कौ दौर जारी है. ऐसे में राज्य में कई स्थानों पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही प्रदेश की नदियों में भी जल स्तर काफी बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.