Singrauli News: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. ऐसे में यहां कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच सिंगरौली जिले के एनसीएल कोल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस में देखते ही देखते एक बोलेरो बह गई. हालांकि ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद दूसरी गाड़ी के ड्राइवर ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. 


दरअसल, जैसा वीडियो में देखा जा सकता है, पानी का बहाव काफी तेज है और गाड़ी पानी में पूरी तरह से डूब रही है. किसी तरह गाड़ी के ड्राइवर सहित अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं पानी के तेज बहाव से बोलेरो वाहन खाई में गिर गई, गनीमत रही कि इस हादसे के कोई जनहानि नही हुई.


 






बता दें कि सोमवार को दोपहर करीब एक घंटे की बारिश में शहर पानी-पानी हो गया. यहां 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. एनसीएल कोल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस के शिफ्ट इंचार्ज पीएन सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों व कार्यस्थल के निरीक्षण के लिए निकले थे. लौटते वक्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया और उनकी बोलेरो तेज बहाव में फंस गई.


पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो को उलट दिशा में ढकेलने लगा तो सवार शिफ्ट इंचार्ज समेत सभी घबरा गए, लेकिन सूझबूझ नहीं खोई और बहाव के बीच बोलेरो छोड़ कूद गए. इसी दौरान पानी के दबाव से बोलेरो बह गई और सवार बच गए. घटना का वीडियो सामने आने के बाद देखने वाला हर कोई हैरान रह गया.


(सिंगरौली से देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें


पटरी से उतरी एक और ट्रेन! इटारसी रेलवे जंक्शन पर डिरेल हुए पैसेंजर ट्रेन के 2 कोच, यात्रियों में दहशत