Singrauli News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- जो सेना पर सवाल करे, उसकी यहां जगह नहीं
MP Body Election: मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 6 जुलाई को मतदान होने वाला है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी से लेकर बीएसपी तक हिस्सा ले रही है.
MP News: मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 6 जुलाई को मतदान होने वाला है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी से लेकर बीएसपी तक हिस्सा ले रही है. सिंगरोली में 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभा की थी. केजरीवाल ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सिंगरौली पहुंचे. सीएम ने यहां रोड शो किया. यहां हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे.
सीएम ने लगाया ये आरोप
सीएम शिवराज ने सिंगरोली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपने अंदाज में जवाब दिया. सीएम ने कहा कि ये वो हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं. ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश में जनता वोट नहीं देगी, जो सेना पर प्रश्न चिह्न खड़ा करे उनका मध्य प्रदेश में कोई काम नहीं. सीएम केजरीवाल और सीएम शिवराज सिंह चौहान दोनों ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मध्य प्रदेश में अगले वर्ष यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, मगर उससे पहले नगरीय निकाय चुनाव में बीएसपी हो या फिर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, दोनों ही राजनीतिक दल जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने अपने मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल को जिताने के लिए सिंगरौली में रोड शो किया और वोट देने की अपील की तो दूसरी ओर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा कर वोट देने की अपील की .
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की ये घोषणाएं
मध्य प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में जनता कांग्रेस और बीजेपी के अलावा किसी अन्य दल पर भरोसा जताती है या नहीं. इस दौरान जनता को रिझाने के लिए और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन के लिए शिवराज ने घोषणाओं के पुल बांध डाले. उन्होंने कहा कि अगली बार जब मैं सिंगरौली आऊंगा तब मेडिकल कॉलेज और माइनिंग कॉलेज का उद्घाटन करूंगा. उन्होंने आगे बताया कि सिंगरौली में जल्द ही स्मार्ट सिटी की नींव रखा जाएगा और सिंगरौली शहर पूरे देश में विकास के मामले में पहले नंबर पर चमकेगा.
MP News: क्या मदरसों की पढ़ाई पर नियंत्रण करना चाहती है बीजेपी? कैलाश विजयवर्गीय ने दिया ये जवाब