Singrauli News: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की महिला टीचर ने दी छात्राओं को गाली, डीएम ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक महिला टीचर ने छात्राओं को गाली दे दिया. जिसके बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत डीएम को कर दी. डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय बैढ़न अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षिका और छात्राओं के बीच विवाद होने के कारण विद्यालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. शिक्षिका के खिलाफ नाराज छात्राओं ने नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि सरकारी कन्या विद्यालय बैढ़न में कार्यरत महिला शिक्षिका जागृति सिंह की मनमानी से विद्यालय के प्रभारी और छात्राएं परेशान हैं.
दरअसल, शुक्रवार को शिक्षिका ने छात्राओं को गाली दे दिया. जिसके बाद नाराज छात्राओं ने प्राचार्य से इस मामले की शिकायत की. शिक्षिका का पहले भी छात्राओं के साथ गाली गलौज और मारपीट का मामला सुर्खियों में रहा है. शिक्षिका के इस तरह के रवैये से परेशान होकर छात्राओं ने जिले के कोतवाली थाना सहित डीएम तक शिकायत कर दी. फिलहाल इस मामले में डीएम ने जांच के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है.
Sagar News: सागर में मेयर और पार्षदों ने ली शपथ, बीजेपी के दलित चेहरे को चुना गया निगम अध्यक्ष
महिला शिक्षिका पर कई गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बैढन में पदस्थ जागृति सिंह की नियुक्ति भी नियम विरुद्ध तरीके से की गई है. जागृति सिंह ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की है. इसके अलावा भी इन पर छात्राओं के साथ मारपीट और गाली गलौज देने का आरोप है. बता दें कि इससे पहले भी शिक्षिका पर छात्राओं के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा था.
डीएम ने सिंगरौली ने क्या कहा?
इस मामले में डीएम सिंगरौली राजीव रंजन मीणा ने कहा कि छात्राओं के शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद दोषी पाए जाने के पर उचित कार्यवाही की जाएगी.
Indore News: कांवड़ियों और होटल स्टॉफ के बीच हुई मारपीट, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती