Singrauli News: कबाड़ी को बेचीं सरकारी स्कूल की किताबें, वीडियो वायरल होने पर अधिकारी ने दिया यह आश्वासन
Singrauli News: यह मामला सिंगरौली जिले के गोंदवाली गाँव मे स्थित सरकारी स्कूल का है. वहां गुरुवार को स्कूल के एक व्यक्ति ने सरकारी स्कूल की किताबों को एक कबाड़ी के पास बेच दिया.
Singrauli News: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज पूरी तरह से सरकारी विद्यालयों (Government School) को पठन-पाठन के लिए खोल दिया गया. वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली (Singrauli) जिले के गोंदवाली (Godwali) शासकीय पूर्व विद्यालय की सरकारी किताबों की एक बड़ी खेप स्कूल से कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हो गया है. इसके बाद विभाग ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
सरकारी किताबों को स्कूल से निकालकर कबाड़ी के पास बेच दिया गया. किताबों को कबाड़ी अपनी दुकान में ले गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उधर वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिला शिक्षा अधिकारी रोहणी पाण्डेय का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
विरोध करने पर ग्रामीणों और कबाड़ी के बीच हुई कहासुनी
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के गोंदवाली गाँव मे स्थित सरकारी स्कूल का है. जहां गुरुवार को स्कूल के एक व्यक्ति ने सरकारी स्कूल की किताबों को एक कबाड़ी के पास बेच दिया. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो वह ग्रामीणों से ही बहस करने लगा. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल करने की बात कर रहे है.
यह भी पढ़े-