MP News: सिंगरौली जिले के झखरावल गांव में कथित तौर पर जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जमीन विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच खूनी झड़प हुई थी. जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है, वहीं ईलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.
इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहें है. फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिनमें से 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 आरोपी फरार बताए जा रहें हैं, जबकि 2 आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.
क्या है मामला
दरअसल, सिंगरौली जिले के झखरावल गांव में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई. जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि झखरावल गांव निवासी राजेन्द्र शाह, रमेश शाह का बृजेश द्विवेदी और उनके परिवार के लोगों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे. जिसमें राजेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगी है. ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं मृतक राजेन्द्र शाह के परिजनों ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस के सामने आरोपियों ने मारपीट की है. वहीं जांच कर रही देवसर के जियावन थाने के एसआई एनपी तिवारी ने कहा कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे बंद था, जिस वजह से फुटेज नहीं मिल पाया है. जिससे आरोपों की सत्यता का पता नहीं लगाया जा सकता है.
क्या कहा एसपी ने?
वहीं इस मामले में सिंगरौली जिले के उप कप्तान शिव कुमार वर्मा ने कहा कि जमीनी विवाद में राजेन्द्र शाह की मौत हो गई है. मामले में 8 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में 2 आरोपी फरार है और 2 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. फरार चल रहे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Rajasthan: जवाई का बेरा गांव, जहां एक साथ रहते हैं इंसान और 50 तेंदुए, आज तक कभी नहीं किया हमला