MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में पंचायत चुनाव की आचार संहिता उल्लंघन करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जिले में प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा एक शख्स वोटरों को लुभाने के लिए पैसा बांट रहा था. सूचना पर पुलिस ने प्रधानी के दावेदार को 45,000 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में रिपोर्ट भी दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, सिंगरौली जिले में यह पहली कार्रवाई है.


पुलिस ने बरामद किया इतने रुपये


मामला जिले के बंधौरा चौकी क्षेत्र के खैराही गांव का है. यहां प्रधान पद के दावेदार सुभाष चंद्र जायसवाल मतदाताओं को पैसे बांट रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने प्रधान पद के एक दावेदार सुभाष चंद्र जायसवाल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके पास से 45,000 रुपये भी बरामद किए है.


पुलिस ने बताया वोटरों को पैसे बांट रहा था


बंधौरा चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की रात 11.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि खैराही गाँव मे सरपंच उम्मीदवार सुभाष जायसवाल के द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं . सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पैसे बांटते हुए हिरासत में लिया है. आरोपी उम्मीदवार सुभाष चंद्र जायसवाल के कब्जे से 45,000 रुपये भी बरामद हुआ किया गया है.


Sagar News: सागर में मेयर प्रत्याशी के सामने फेल हुआ हैंडपंप, सामने आई पेयजल की समस्या, जानें पूरा मामला


Jabalpur News: पंच-सरपंच चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी, मतदान के लिए निकलने से पहले जान लें आयोग की ये सलाह