MP News: मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. राज्य के सिंगरौली जिले के पंचायत चुनाव में इस बार पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. जिले के तीनों जनपदों से सरंपच कुल 1270 महिला उम्मीदवार चुनावी के मैदान में हैं, वहीं 1120 पुरुष उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जनता से वोट मांगने के सिलसिले में ये महिलाएं समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करते हुए अपना अभियान सुबह से ही शुरू कर देती हैं. ये महिलाएं दिन भर या तो वोटरों के दरवाज़े दरवाजे जाती हैं या फिर चुनाव के सिलसिले में बैठकों में व्यस्त रहती हैं.


डोर टू डोर कैंपेन


जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खुटार में महिला प्रत्याशी पुनिया बियार गांव की सरकार बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. पुनिया बियार पहली बार चुनाव लड़ रही हैं इसलिए वो ज्यादा मेहनत कर रही हैं. सुबह-सुबह लोगों के घर- घर जाकर वोट मांगकर खासकर महिला वोटरों के साथ मुलाकात करके चुनाव में प्रचार-प्रसार करती हैं. उसके बाद वह दिन में जरूरी मीटिंग्स भी करती हैं. कमोबेश यही हाल जिले के कई ग्राम पंचायतों का है जहाँ महिला प्रत्याशी व्यापारी वर्ग से लेकर झुग्गी झोपड़ी में जाकर वोट मांग रही हैं. डोर-टू-डोर कैम्पेन के लिए सभी महिला प्रत्याशी पूरी कोशिश कर रही है.




जिले के उम्मीदवारों का आंकड़ा


जिला पंचायत सदस्य 
महिला प्रत्याशी-  74 
पुरुष प्रत्याशी- 61 
 
जिला जनपद पंचायत सदस्य
महिला प्रत्याशी- 290 
पुरुष प्रत्याशी- 223 


सरपंच 
महिला प्रत्याशी- 1270 
पुरुष प्रत्याशी- 1120 


पंच
महिला प्रत्याशी- 2298 
पुरुष प्रत्याशी- 2192