MP: सिंगरौली में शराब दुकान सेल्समैन ने बुजुर्ग की चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
सिंगरौली में एक शराब दुकान पर बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल सेल्समैन द्वारा तय कीमत से ज्यादा पैसे मांगने बुजुर्ग बहस करने लगा जिसके बाद उसने पिटाई कर दी.
![MP: सिंगरौली में शराब दुकान सेल्समैन ने बुजुर्ग की चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल singrauli old man beaten by liquor seller after argument over price ANN MP: सिंगरौली में शराब दुकान सेल्समैन ने बुजुर्ग की चप्पलों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/18697e0667d78e2ab3efb9cb00f7de4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singrauli Old Man Beaten By Liquor Seller: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में शराब दुकान के एक सेल्समैन ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि देवसर ब्लॉक के जियावन थाना क्षेत्र के समीप शराब दुकान के सेल्समैन से एक बुजुर्ग व्यक्ति शराब की मांग किया जिसके बाद सैल्समैन के द्वारा रेट से ज्यादा पैसे की मांग की गई तो बुजुर्ग व्यक्ति देने से इनकार कर दिया और भड़क गया. इसी पर तमतमाए सेल्समैन ने बुजुर्ग को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया और मारपीट की. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
पुलिस ने घटना के बारे में दी ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक घटना पिछले महीने के 12 अप्रैल की बताई जा रही है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जियावन पुलिस एक्शन में आई और शराब के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि घटना 12 अप्रैल 2022 की है. जहां जयलाल केवट शराब की दुकान में गया था और किसी बात को लेकर शराब दुकान के सेल्समैन ज्ञानेंद्र परिहार से विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि सेल्समैन ने बुजुर्ग व्यक्ति को चप्पलों से मारपीट करने लगा. उन्होंने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
MP Wheat Procurement: शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अब 31 मई तक होगी गेहूं की खरीदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)