Singrauli Borewell Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार (29 जुलाई) की शाम एक 3 साल की मासूम बोरवेल में गिर गई. कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. 


रेस्क्यू वर्कर्स का कहना है कि बोरवेल में बारिश का पानी भरा हुआ था. बच्ची उसमें गिरी तो बच नहीं सकी. इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. 


अपने जन्मदिन पर बोरवेल में गिरी बच्ची
सोमवार 29 जुलाई को मासूम सौम्या का जन्मदिन था. शाम करीब चार बजे वह अपने पिता के साथ खेत की ओर आई थी. पिता काम में लगे हुए थे और वह अकेले खेल रही थी. इसी दौरान वह बोरवेल के पास पहुंच गई और अचानक उसमें गिर गई. पिता को यह मालूम चला तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं.


मिट्टी गीली होने की वजह से मुश्किल हुआ बचाव कार्य
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई थीं, जिनके जरिए बोरवेल के आसपास खुदाई की गई. बारिश की वजह से मिट्टी गीली थी, जिसके चलते उसके धंसने का भी खतरा था. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो रहा था. समय ज्यादा लगने की वजह से बोरवेल में पाइप के जरिए बच्ची के लिए ऑक्सीजन भी भेजी जा रही थी.


एक साल के खुदा पड़ा था बोरवेल
बताया जा रहा है कि यह बोरवेल पिछले साल खोदा गया था, लेकिन पानी ज्यादा न होने की वजह से उसमें मोटर नहीं डाला गया, लेकिन अब बारिश के दिनों में उस खाली गड्ढे में काफी पानी भर गया था और मिट्टी दबने से 20-25 फीट का गड्ढा भी बन गया था. 


यह भी पढ़ें: बुरहानपुर में बाड़े में घुसकर तेंदुए ने 19 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का मौहाल