एमपी के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र स्थित खीरवा ग्राम के पैरामेडिकल छात्र संजीव दुबे उम्र 22 वर्ष की परीक्षा का आखिरी दिन उसके जीवन का अंतिम दिन बन गया. मौत की रात घर में फोन आया कि परीक्षा खत्म हो गई है सुबह बस पकड़ कर घर आ रहा हूं युवक तो नहीं आया परंतु परिजनों के पास उसकी मौत की खबर आई. परिजनों में खुशी थी कि बेटा पढ़ाई पूरी कर घर आ रहा है परंतु जैसे ही परिजनों को सूचना मिली पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया.


जानकारी के अनुसार मृतक पैरामेडिकल छात्र 22 वर्ष सतना के राजेंद्र नगर स्थित पैरामेडिकल कॉलेज में DMLT मेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर रहा था जो कि हाल ही में 22 अगस्त को अपने लास्ट ईयर की परीक्षा देने के लिए सिंगरौली से सतना आया हुआ था 3 सितंबर की रात परीक्षा देने के पश्चात चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी की और कुछ दोस्त शाम के वक्त अपने अपने कमरे पर चले गए.


साथ ही दोस्त सो गया रात में लगभग 1 बजे रात को फोन पर बात करते हुए युवक संजीव दुबे बालकनी की ओर चला गया जहां सेकंड फ्लोर से नीचे गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने सड़क के किनारे शव को देखा तो परिजनों को सूचना दी एवं रूम में सो रहे मृतक के दोस्त को जगाया जिसके बाद युवक को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया सतना से रीवा जाते वक्त कुछ ही दूरी एंबुलेंस ने तय किया था. रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया.


पैरामेडिकल छात्र संजीव दुबे से आखरी बार रात के 3 सितंबर के रात 8:00 बजे परिजनों की बात हुई थी जिसमें अपने बड़े भाई से बात करते हुए युवक ने बताया कि कल यानी 4 सितंबर की सुबह 6:00 बजे बस है परीक्षा पूरी हो गई है कोर्स पूरा हो गया अब हम घर आ रहे हैं. पढ़ाई पूरी होने की खुशी में परिजन बेटे का भाई का इंतजार कर रहे थे और सुबह संजीव संजीव दुबे तो नहीं आया लेकिन उसका शव परिजनों तक पहुंचा इस घटना के बाद परिजनों में एवं पूरे गांव में मातम छा गया जिस बेटे की पढ़ाई पूरी करने की खुशी में पूरा परिवार इंतजार कर रहा था वहां मातम छा गया पूरे गांव में मायूसी छा गई.


संजीव के कमरे में सोता मिला रूम पार्टनर


रविवार की रात लगभग 2 बजे नाइट गश्त पर रहे सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक राकेश केवट तथा आरक्षक प्रवीण यादव को कार सवार कुछ लोगों ने सूचना दी कि गली नंबर 13 के पास एक युवक लहूलुहान पड़ा है. पुलिस जब वहां पहुंची तो बिल्डिंग के दरवाजे बंद थे, लेकिन तीसरी मंजिल पर एक दरवाजा खुला नजर आ रहा था. पुलिस कर्मियों ने दरवाजों पर पत्थर मार कर वहां रहने वाले लोगों को जगाया और फिर उस कमरे तक पहुंचे, जिसका दरवाजा बाहर से खुला दिख रहा था. वहां गुड्डू को जगा कर उन्होंने फोटो दिखाई तो पता चला कि नीचे पड़ा युवक उसका सहपाठी और रूम पार्टनर संजीव दुबे है.


रीवा अस्पताल ले जाते समय हुई मौत


पुलिस ने संजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रीवा रेफर कर दिया गया. रीवा ले जाते वक्त सतना से कुछ ही समय हुए थे चले कि 20 किलोमीटर का रास्ता तय करते ही युवक की मौत हो गई.  पुलिस ने घटना की सूचना संजीव के परिजनों को भी दे दी थी, दोपहर तक वे भी सतना पहुंच गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई सचिन दुबे ने संजीव की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है.


 इस पूरे मामले पर सतना के सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में संबंधित लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जो दोस्त पार्टी कर रहे थे उनसे जानकारी निकाली जा रही है फोन कॉल एवं साइबर संबंधित जानकारी निकलने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस मामले की सख्ती से जांच कर रही है और हर एंगल से जांच करेगी
बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजन मौत की जांच की मांग कर रहे हैं. जिस पर पुलिस सक्रियता से मौत के कारण पर हर एंगल से जांच में जुट गई है.


इसे भी पढ़ें:


Indore News: बच्चों के निवाले पर डाके का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस, 18 साल में 35 घोटालों का किया जिक्र


Ganesh Chaturthi: इंदौर का वो मंदिर जहां भगवान फोन पर सुनते हैं भक्तों की अरदास, जानें- क्या है मान्यता?