Singrauli Blind Murder Case: कहावत आपने सुनी होगी कि प्यार अंधा होता है इसमे ना उम्र दिखता है ना रंग, ना ही जाति ना धर्म, ये बस हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब 45 वर्षीय अधेड़ उम्र की महिला का दिल 21 वर्षीय युवक पर आ गया. फिर क्या था, दिन-प्रतिदिन दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और प्रेम कहानी कई सालों तक चलती रही. इस दौरान दोनों के बीच शारिरिक संबंध बना. लेकिन उम्र बढ़ने के साथ दोनों प्रेमी का प्यार से धीरे-धीरे मोह भंग होने लगा. महिला की चाहत थी एक नए जीवनसाथी की. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. प्यार का अंत इतना दर्दनाक होगा शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.


ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा


मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है, जिसमें कुछ दिन पूर्व महिला के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया और हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र से हत्या के आरोप में गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम धवई में बीते 11 नवंबर को एक सुनसान झोपड़ी के अंदर महिला का सड़ी-गली अवस्था में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना पर चितरंगी टीआई स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा तहकीक शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी का सुलझाने का दावा किया. महिला की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. हत्या की वजह महिला का आरोपियों से अवैध संबंध पर डरा धमकाकर दोनों से मुंहमांगी रकम मांगना था.


घटना के संबंध में एसडीओपी राजीव ने बताया कि एक बेटा होने के बाद करीब 20 वर्ष पूर्व पति को छोड़कर महिला मायके धवई आ गई थी. करीब 10 साल तक पिता-भाई के साथ रहते हुए महिला धवई गांव में चितरंगी-कर्थुआ सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर मनिहारी का सामान बेच गुजर बसर करने लगी. महिला की झोपड़ी के आसपास अन्य कोई मकान नहीं था. टीआई ने आगे बताया कि 11 नवंबर को झोपड़ी में ताला बंद होने के बाद लोगों को दुर्गंध आने लगी. पंचायत के सरपंच और भगवंती के भाई ने दरवाजा खोल कर देखा तो महिला चारपाई के नीचे मृत अवस्था में पड़ी थी और उसका शव सड़ गल चुका था. 


टी आई डीएन राज ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, एएसपी अनिल सोनकर और एसडीओपी राजीव पाठक को दी. एफएसएल टीम और पुलिस बल के साथ एसडीओपी राजीव पाठक भी साथ में घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेयिा. प्रथम दृष्टया ब्लाइंड मर्डर मान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई. ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीओपी लगातार तीन दिनों तक घटनास्थल पर कैंप करते रहे. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग टीम बनाते हुए संदेहियों से पूछताछ शुरू की. आखिराकर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही. उन्होंने बताया कि धवई निवासी आरोपी प्रिंस यादव और अजीत यादव को गिरफ्तार कर एससी एसटी एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया. 


दोनों आरोपियों का था महिला से अवैध संबंध


पुलिस ने बताया कि महिला झोपड़ी में अकेले रहकर मनिहारी का काम करती थी. हत्या के संबंध में संदेही प्रिंस यादव को सबसे पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि साथी अजीत यादव से महिला का शारीरिक संबंध था. उसके कारण महिला कभी-कभी खर्च भी लिया करती थी. इस दौरान रुपए भी दिए जाते थे लेकिन बाद में महिला अधिक रकम की मांग करने लगी और धमकाने लगी. उसने कहा कि रुपया नहीं देने पर परिवार वालों को शारीरिक संबंध की बात बता देंगे. इस डर से प्रिंस यादव और अजीत यादव दोनों ने मिलकर महिला की हत्या करने की योजना बनाई. 27 अक्टूबर की शाम महिला के घर पहुंच अजीत यादव और प्रिंस ने हाथ पकड़ गला में रस्सी बांधकर घोट दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. आरोपी अजीत शादी शुदा है और दोनों मजदूरी का कार्य करते हैं. 


BJP on Sidhu: सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर बीजेपी का हमला, राहुल गांधी पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


Sidhu on Imran Khan: नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, कहा- इमरान खान मेरे बड़े भाई, मुझे बहुत प्यार दिया