Singrauli: एमपी के सिंगरौली में पुलिस की 'गुंडागर्दी', युवक पर पिस्तौल तान कहा- 'यहीं गाड़ दूंगा...'
Singrauli News: खुटार चौकी के प्रभारी एसआई रामजी पाण्डेय युवक के घर में आये और गालियां देते हुए परिवार व बच्चों के सामने पिस्टल से डराया, धमकाया और पिटाई की.
Singrauli News Today: एमपी के सिंगरौली जिले में पुलिस का एक युवक को धमकाने का वीडियो सामने आया है. जिले के खुटार चौकी में पदस्थ एसआई रामजी पाण्डेय ने एक व्यक्ति के घर मे घुसकर महिलाओं और आठ साल मासूम बच्चे के सामने युवक पर पिस्तौल तान दी और अपनी वर्दी का रौब दिखाया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एसआई ने महिलाओं व बच्चों के सामने कैसे पुलिसिया रौब दिखाते हुए कह रहे हैं, "मेरा नाम रामजी पाण्डेय है मैं गाड़ दूंगा." वीडियो में एक मासूम बच्चा भी दिख रहा है जो रोते अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाता दिख रहा है, लेकिन पिस्टल दिखाने वाले एसआई ने अपना आपा खोते हुये धमकी देते नजर आ रहें है. वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस की किरकिरी होने लगी है .
एमपी के सिंगरौली में पुलिस की गुंडागर्दी, युवक पर तानी पिस्तौल, कहा: मेरा नाम रामजी पाण्डेय है मैं गाड़ दुंगा @ABPNews @BJP4MP @DGP_MP @CMMadhyaPradesh @singrauli_sp @narendramodi pic.twitter.com/9p84ZbT2x6
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) March 30, 2024
क्या है पूरा मामला
जिले के खुटार चौकी क्षेत्र के प्रभात गोस्वामी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता हूं, बीते दिन खुटार चौकी के प्रभारी एसआई रामजी पाण्डेय मेरे घर मे आये और गालियां देते हुए कहा कि तुम गांजा बेचते हो, परिवार व बच्चों के सामने पिस्टल से डराया, धमकाया, इसके बाद पिटाई भी किया."
उन्होंने आगे बताया, "इतना ही नही मुझे गाड़ी में बैठाकर थाने में ले गए और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे, जब हमने देने से मना किया तो उन्होंने हमें पीटा, किसी तरह हम 35 हजार रुपये दिए, तब जाकर हमे छोड़ दिया." हालांकि इस पूरे मामले में अब पुलिस अधिकारी जांच करने की बात कर रहे हैं.
SP ने कही ये बात
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि खुटार चौकी में पदस्थ एसआई का एक वीडियो सामने आया है ,इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
(सिंगरौली से देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर के रतेंगा में CRPF जवानों की एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, 11 जवान घायल