Murder Case in Singrauli: सिंगरौली पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोंदवाली निवासी 25 वर्षीय सुरेश वैश्य का मुनेश दोस्त और पड़ोसी भी था. बताया जाता है कि मुनेश के घर सुरेश का रोजाना आना जाना था. आरोप है कि मुनेश के घर की महिलाओं पर सुरेश की गंदी नजर थी. मुनेश को दोस्त की हरकत की जानकारी लग गई. सुरेश को मुनेश ने घर आने से मना किया. दोस्त के मना करने के बावजूद सुरेश नहीं माना. मुनेश ने सुरेश की हत्या की योजना बना ली और दो दोस्तों के साथ मिलकर सुरेश को मौत के घाट उतार शव कुएं में फेंक दिया.


दोस्त के घर की महिलाओं पर रखता था गंदी नजर


घटना के दूसरे दिन यानी 7 जून को शव कुएं से बरामद हुआ. तफ्तीश में सुरेश के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोट के निशान की पुष्टि हुई. पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात के दिन यानी 6 जून की रात घटनास्थल से थोड़ी दूर पर शिव सागर, अंशु बियार, मुनेश को अंतिम बार सुरेश वैश्य के साथ देखा गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने मुनेश बियार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.


Ujjain News: भगवान महाकाल के दर से मायूस नहीं लौटेंगे श्रद्धालु, भस्म आरती में सभी भक्तों को मिलेगा दर्शन का मौका


मना करने पर दो दोस्तों के साथ उतारा मौत के घाट


पुलिस की पूछताछ में मुनेश टूट गया और हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल लिया. उसने बताया कि शिवसागर और अंशु के साथ मिलकर सुरेश को मार डाला. पुलिस कप्तान बीरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या के बाद शव कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


Jabalpur Crime News: जबलपुर में पति ने पत्नी को कैंची घोपकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद कर ली आत्महत्या