MP Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार रात करीब आठ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी. घटना जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सरौंधा गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जियावन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि चालक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था.
चालक के बेकाबू होने से बाइक ने बिजली पोल को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली पोल की टक्कर में बाइक क्षतिग्रस हो गई. मृतकों की पहचान 31 वर्षीय दादूलाल कोल, 30 वर्षीय सीताशरण कोल और 30 वर्षीय रामप्रकाश कोल के रूप में हुई है. राजेंद्र पाठक ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे दो अन्य लोगों की मौके भी मौके पर मौत हो गई. हादसे की खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. भीषण सड़क दुर्घटना होने के कारण लोगों की भीड़ लग गई थी.
बिजली पोल की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. बाइक पर सवार तीनों लोग घर की ओर जा रहे थे. रास्ते में बिजली के खंभे से टकराकर बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई.
जियावन थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. युवाओं की मौत से परिजनों में मातम पसर गया. बिजली पोल से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए. आवाज सुनकर राहगीर घटनास्थल की तरफ भागे. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिवजाया. क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
भोपाल: सर्दी से बचने के लिए जलाया अलाव तो लगेगा जुर्माना, जानें क्यों सुनाया नगर निगम ये फरमान?