Singrauli: NCL में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ से ज्यादा की ठगी, पुलिस ने ऐसे किया गिरोह का खुलासा
Singrauli Crime: NCL में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी एनसीएल कर्मियों ने एक करोड़ चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
MP Crime News: सिंगरौली जिले की कोतवाली पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठग गिरोह का खुलासा किया है. भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लोगों से 1 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई थी. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
नगर निरीक्षक देवेश पाठक ने बताया कि 5 फरवरी को फरियादी रमेश कुमार साहू पिता उमाशंकर साहू निवासी सूरजपुर जिला सूरजपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर एनसीएल निगाही परियोजना में पदस्थ अनिल गुप्ता, सहयोगी डॉ बजरंगी पुरी, एनसीएल सर्वेयर अमोल पटेल और कालरी कर्मचारी ने गिरोह बनाकर एक करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है.
एनसीएल में नौकरी का झांसा देकर 1 करोड़ से ज्यादा का चूना
10 अन्य आवेदकों को माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पद पर नौकरी का झांसा दिया गया था. आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर गिरोह में ठगी का काम कर रहे थे. छत्तीसगढ़ के दर्जनों लोगों को चूना लगाया गया था. फरियादी रमेश कुमार साहू सहित दस अन्य अभ्यर्थियों से एक करोड़ रुपए से अधिक की मोटी रकम ली गई है. पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले एनसीएल कर्मी सहित तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं. मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.
पुलिस ने गिरोह का खुलासा कर तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
एनसीएल कर्मियों पर छत्तीसगढ़ के कई लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस के मुताबिक एनसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी एनसीएल कर्मियों ने एक करोड़ चार लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी. फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपी डॉ. बजरंगी पुरी पिता चरणशेष पुरी निवासी अमलोरी थाना नवानगर, अनिल गुप्ता पिता रामलल्लू गुप्ता निवासी निगाही थाना नवानगर, अमोल पटेल पिता स्वर्गीय हरिनाथ पटेल निवासी निगाही थाना नवानगर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने धोखाधड़ी का जुर्म कबूल किया. कोतवाली थाना प्रभारी ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है. ठग गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ठगी की वारदात की अभी जांच कर रही है.