MP Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. माडा थाना क्षेत्र में दो युवकों को तालिबानी सजा दी गई. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. चोरी के शक में दोनों को रस्सी से बांधकर लोगों ने पीटा. मंगलवार बुधवार की रात 2 बजे अनिल सिंह साथी छत्रपाल सिंह के साथ पैदल राजाटोला पडरी जा रहे थे. कुल्हई तिराहा के पास तीन चार की संख्या में लोग दोनों को चोर समझकर गाली देने लगे.


गाली गलौज करने के बाद दोनों की रस्सी से बांधकर पिटाई की गयी. दोनों पर लात घूंसे भी जमकर बरसाये गये. जान बचाने की गुहार लगाने के बावजूद दबंग लगातार लाठी डंडों से लगातार पीटते रहे. किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. दोनों दोस्तों की चीख को ग्रामीणों ने सुना. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों दोस्तों ने आपबीती सुनाई.






तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गयी है. कमलेश शाह, धीरज शाह, संतोष शाह और एक अन्य शख्स ने घटना को अंजाम दिया है. चारों लोगों ने दोनों के साथ गाली गलौज और मारपीट की. मारने से पहले दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिये गये. पुलिस ने पीड़ित दोस्तों की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


(रिपोर्ट- देवेंद्र पांडेय)


केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?