WATCH: नहीं मिली एंबुलेंस, पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा पति, वीडियो वायरल
Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बिलवानी गांव में एक युवक की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई, तमाम कोशिशों के बाद जब एंबुलेंस नहीं मिली तो वह कंधे पर लादकर अस्पताल ले गया.
Singrauli Video Viral: मध्य प्रदेश के उर्जाधानी जिले सिंगरौली से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है, यहां एक आदिवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी को ईलाज कराने के लिए करीब 10 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलना पड़ा,
सरकारी एंबुलेंस के लिए उसने कई बार प्रयास किया लेकिन नहीं मिली, जिसके बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा, घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने लगी है.
एमपी के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर, एंबुलेंस नहीं मिला, तो पत्नी को कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा पति, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल @ABPNews @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/WhJwm5oY9i
— DEVENDRA PANDEY (@Devendra_ABP) April 11, 2024
क्या है पूरा मामला
दरअसल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बिलवानी गांव में आदिवासी युवक की पत्नी की तबियत अचानक खराब हो गई, तमाम कोशिशों के बाद जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो पत्नी को कंधे पर लादकर 10 किलोमीटर दूर तक पैदल चल दिया, सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया अब हालात में सुधार बताई जा रही है .
घटना का वीडियो आया सामने
इस वाक्या को जिसने भी देखा डंग रह गया ,स्थानीय लोगों ने देखा इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, घटना आज यानी गुरुवार का बताया जा रहा है.
वहीं इस मामले में जब एबीपी न्यूज़ की टीम देवेंद्र पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो कई बार कॉल करने के बाद फ़ोन रिसीव नही किये, बरहाल इस तरह की शर्मनाक तस्वीर से एक बार फिर स्वास्थ्य की किरकिरी शुरू हो गई है.
खास बात यह है कि ऐसी स्थिति के लिए सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा फ़ोन के जरिये मिल जाती है. इसके लिए कॉल सेन्टर भी बनाया गया है, जहां पीड़ित कॉल करके सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकता है लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आदिवासी युवक को सरकारी एम्बुलेंस नही मिली, थक हारकर पत्नी को ईलाज के लिए कंधे पर लादकर पैदल ही चल दिया.
ये भी पढ़ें: Exclusive: डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं, 'कांग्रेस तुष्टिकरण में लगी है', वसुंधरा राजे पर क्या कहा?
(रिपोर्ट: देवेंद्र पाण्डेय)