Singrauli News: सिंगरौली जिले में राशन डीलर की मनमानी का मामला सामने आया है. राशन नहीं मिलने पर तियरा गांव के लोगों ने विरोध में हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है. लोगों का आरोप है कि राशन डीलर बड़े स्तर पर धांधली कर रहा है. उन्होंने बताया कि तीन माह से ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा है. राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही. ग्रामीणों ने डीएम दप्तर पहुंचकर मामले की शिकायत डीएम से की. शिकायत पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.


राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ हंगामा


तियरा निवासी रामसुभग ने बताया कि गांव में एक राशन की दुकान है. दुकान पर आसपास के ग्रामीण राशन लेने के लिए आते हैं. राशन डीलर किसी को भी लंबे समय से राशन नहीं दे रहा है. आरोप है कि राशन डीलर अधिकारियों से मिलीभगत कर धांधली कर रहा है. सरकार सभी गरीबों को सस्ते दाम पर राशन देने के लिए सरकारी राशन की दुकान संचालित कर रही है. उसके बावजूद राशन डीलर ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है.


MP Power Crisis: कोयले की कमी दूर करने के लिए आयात कर रहा है मध्य प्रदेश, बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री ने किया यह दावा


ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले शिकायत की


ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर की मनमानी की शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया. आखिरकार विरोध प्रदर्शन किया गया और ग्रामीण एकजुट होकर मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की. अब देखना है जिलाधिकारी की जांच में क्या रिपोर्ट निकलकर सामने आती है. 


Chhindwara: छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार का कोहराम, नशे में धुत युवकों ने कई लोगों को रौंदा