Singrauli Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार सुबह रेत से लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को सिंगरौली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को अस्पताल परिसर में ही रस्सी से बांधकर जूते-चप्पल से पीटी. इतना ही नहीं, अस्पताल में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों ने जब चालक को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उसे भी पीट डाला. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी बचाया और थाने ले गई.



ट्रॉमा सेंटर में कराया गया था भर्ती
मामला सोमवार सुबह सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना इलाके के अंतर्गत चिनगी टोला का है. रेत से भरे एक ट्रैक्टर की ठोकर लगने से स्थानीय निवासी मरदन सिंह बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज के लिए जिला मुख्यालय में स्थित ट्रॉमा सेंटर में उसे भर्ती कराया गया था, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि वह बच नहीं सका. 


मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए. तभी ट्रैक्टर चालक लाला वैश्य अस्पताल में मिल गया. उसे देखते ही परिजनों ने पहले उसे रस्सी से बांधा और फिर जूते-चप्पल, लात-घूंसों से बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मी को भी मारा गया. मामला संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल परिसर पहुंची औऱ ट्रैक्टर चालक समेत अस्पताल सुरक्षाकर्मी को कब्जे में लेते हुए थाने ले गई है.  


ट्रैक्टर चालक पर अवैध खनन का भी आरोप
जानकारी के अनुसार, जब मृतक के परिजन ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर रहे थे, उस दौरान लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बना रहे थे. किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई. बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक ही ट्रैक्टर का मालिक भी है औऱ अवैध रूप से रातभर रेत का उत्खनन कर रेत भरकर ले जा रहा था. इस मामले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Pragya Singh Thakur: 'चाकू की तेज रखें धार, मौका आने पर दुश्मनों के सिर भी...' BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का भड़काऊ बयान