मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Panchayat election result) से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे ग्राम पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला सदस्य के चुनाव में ज्यादातर बीजेपी समर्थक उम्मीदवारों ने शानदार जीत का परचम लहराया है तो वहीं कांग्रेस और अन्य दलों के समर्थक उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की है. चुनाव के पहले चरण में सिंगरौली (Singrauli) में बैढन जनपद के 91 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बना दी.
ये हुए विजयी
ग्राम पंचायत जीत हासिल किए
खैराही मुस्ताक अहमद
नगवां कुसुम पाण्डेय
करसुआ राजा आशा पाण्डेय
कटौली दीपक पाण्डेय
बंधा दरोगा पाठक
पिपरा कुरुंद प्रतिभा सिंह
भावरखोह विसर्जन शाह
ढेकी शिखा सिंह
कथूरा सुनीता पाण्डेय
झलरी दीपक शाह
बरहपान चित्रकोट वैश्य
लंघाडोल बबन प्रजापति
ताल बालिका प्रसाद यादव
बनैली किरन शाह
पोड़ी पाठ देवमती साकेत
पिपरा रामसुभग पनिका
इसी तरह कई ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार ग्रामीण मतदाताओं ने बना दी लेकिन अधिकारिक तौर पर अभी घोषणा करना बाकी है.
इन ग्राम पंचायत पर सबकी टिकी थीं निगाहें
जिले के बैढन के सबसे बड़े ग्राम पंचायत खुटार में हर किसी की नजर थी क्योंकि इस ग्राम पंचायत में हमेशा से राजघराने के राजा बाबा के परिवार का कब्जा रहा है. पूर्व में कांग्रेस के कद्दावर नेता बालमुकुंद सिंह परिहार इस गांव के सरपंच रहे लेकिन इस बार सीट न होने की वजह से उन्होंने महिला प्रत्याशी पुनिया बियार को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन गांव की जनता ने उन्हें नकार दिया और गांव की सरकार किसी दूसरे समुदाय की महिला के हाथों में सौप दिया है.
MP Corona News: पंचायत चुनाव के बीच तेजी से बढ़ा कोरोना का ग्राफ, इस जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज