Sinore Land Encroachment: भिंड जिले के मौ इलाके स्थित सिनोर गांव में चरनोई (Charanoi) की शासकीय 290 बीघा भूमि पर बीते कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया था. इस भूमि पर लगातार गेहूं और सरसों की फसल उगाई जा रही थी. इसकी शिकायत पर सोमवार को पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हार्वेस्टर मशीन (Harvestor Machine) से 90 बीघा जमीन की फसल कटवाई और जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. साथ ही, कटी हुई फसल को कोटवारों के माध्यम से वेयर हाउस में रखवा दिया है.


दरअसल, सिनोर गांव के रहने वाले मुकेश शर्मा ने भिंड कलेक्टर को शिकायत की थी कि गांव की एक बड़ी शासकीय चरनोई की भूमि पर स्थानी कई दबंगों ने कब्जा कर लिया है, जिसपर फसल पैदा की जा रही थी. इस पर संज्ञान लेते हुए भिंड कलेक्टर सतीश कुमार की शिकायत पर तहसीलदार और पटवारी से जांच करवाई गई. जांच के दौरान शासकीय भूमि पर एक दर्जन से अधिक लोगों के फसल बोकर कब्जा करने की जानकारी मिली. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.


80 से 90 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त


वहीं मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव के अनुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा की गई जमीन को छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था. मगर कब्जा धारियों ने नोटिस और समझाइश के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ा. इसके बाद एसडीएम गोहद शुभम शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर करीब 80 से 90 बीघा जमीन पर हार्वेस्टर मशीन चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया. उक्त जमीन से प्राप्त सरसों को गांव के कोटवारों के माध्यम से वेयरहाउस में जमा करवा दिया गया है. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान मौके पर प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौजूद रहा. साथ ही प्रशासन ने बाकी जमीन को भी जल्द कब्जा मुक्त कराने दावा किया है.


ये भी पढ़ें: MP Politics: 'वे घोषणा और आश्वासन के नशे में हैं...' सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ ने कसा तंज