Sehore News: मध्य प्रदेश में गांजा तस्करों की एक बड़ी टीम का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस कड़ी में सीहोर पुलिस ने एक दिव्यांग गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. आरोपी ने गांजे को की तस्करी से कमाई अवैध रकम को जमीन में दफन कर दिया था. पुलिस ने 14 लाख 45 हजार रुपये की राशि भी बरामद की है.


सीहोर के एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्वाल टोली इलाके में रहने वाले चंपालाल यादव के बारे में शिकायत मिली थी कि वह दिव्यांग है और ट्राई साइकिल पर गांजे की तस्करी करता है. इसके बाद पुलिस ने उस पर निगाह रखना शुरू कर दी. इसी बीच मुखबिर से यह भी पता चला कि चंपालाल यादव ने अपने घर पर बड़ी मात्रा में गांजा छिपा रखा है. 


इसके बाद पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए मकान से 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने जब चंपालाल यादव से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि गांजे की तस्करी के जरिए उसने 14 लाख रुपए से अधिक राशि अर्जित की है. यह राशि उसने घर के सामने बगीचे में गड्ढा खोदकर गढ़ दी थी. पुलिस ने 14 लाख 45 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है.


होटल नहीं चली तो तस्करी शुरू कर दी


पुलिस ने बताया कि आरोपी चंपा लाल यादव पहले अस्पताल के समय चाय की दुकान लगाता था. उसकी होटल नहीं चली तो उसने तस्करी का काम शुरू कर दिया. पिछले 5 सालों में उसने तस्करी के माध्यम से काफी रकम अर्जित की. पुलिस के अनुसार वह पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में पकड़ा जा चुका है. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा था. हालांकि यह सिलसिला चल ही रहा है. 


ये भी पढ़ें: MP में बिजली का नया कनेक्शन लेना और भी आसान, अब नहीं करना पड़ेगा ये काम