Watch: विदिशा के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा ने क्यों छुए SDM के पैर? हाथ जोड़कर की ये मांग
Vidisha News: विधायक उमाकांत शर्मा बहुत देर तक एसडीएम के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे. उन्होंने कहा कि मैं आज आम आदमी की तरह हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि जल संकट को लेकर गंभीरता से काम कीजिए.
Sironj BJP MLA Umakant Sharma Viral Video: सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. विधायक उमाशंकर क्षेत्र में जलसंकट की समस्या का ज्ञापन लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के पैर छूकर व हाथ जोड़कर बोले कि जलसंकट दूर करों. विधायक उमाकांत शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं.
बता दें विधायक उमाकांत शर्मा ने एसडीएम हर्ष चौधरी को ज्ञापन दिया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता पानी की कमी से परेशान हैं. अधिकारी और कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. मैं कई बार अफसरों से बोल चुका लेकिन कोई ध्यान नहीं देता.
फिर चर्चाओं में आए मध्यप्रदेश के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा एसडीएम के पैर छूए, हाथ जोडक़र कहा जलसंकट दूर करों @ABPNews @AbpGanga @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/8T4gCz2Pex
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) February 28, 2024
हाथ जोड़कर खड़े रहे विधायक
विधायक उमाकांत शर्मा बहुत देर तक एसडीएम के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे. उन्होंने कहा कि मैं आज आम आदमी की तरह हाथ जोड़कर और पांव छूकर निवेदन कर रहा हूं कि जल संकट को लेकर गंभीरता से काम कीजिए. विधायक शर्मा ने कहा कि शहर में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग पूरी तरह फेल हो गया है. गांवों में नल जल योजनाएं बेकार पड़ी हैं. ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसे डकार गए हैं.
वार्ड में दो दिन से पानी नहीं आया है
लोग परेशान हैं, अधिकारियों के पास कोई प्लान नहीं है. विधायक उमाकांत शर्मा के साथ वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद सचिन शर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड में दो दिन से पानी नहीं आया है. चाठोली पंचायत में नल जल योजना की टंकी बनी है, लेकिन चालू नहीं है. गांव की तीन हजार जनता परेशान हैं. एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है. प्राकृतिक आपदा के विरुद्ध शासन एक सीमा तक ही लड़ सकता है. हम पूरे प्रयास कर रहे हैं. पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में बारिश से किसानों को भारी नुकसान, जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को घेरा, की ये मांग