Indore: इंदौर में RSS-बजरंग दल के खिलाफ बंटे पर्चे, मुस्लिम लड़कियों से की अपील, 'भगवा लव ट्रैप में न फंसना'
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक पर्चा बांटा गया जिसमें यह दावा किया गया है कि आरएसएस और बजरंग दल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण करने की फिराक में है. इस पर्चे से विवाद खड़ा हो गया है.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के मुस्लिम क्षेत्रों में आरएसएस (RSS) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के खिलाफ पर्चे बांटे गए हैं. पर्चे में लिखा गया है कि इन दो संगठनों द्वारा मुस्लिम लड़कियों को फंसाया जा रहा है और अपील की गई है कि वह इस जाल में ना फंसे. पर्चा बांटे जाने के बाद हिंदू संगठन के कुछ लोग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
'खुला खत' नाम की इस पर्ची में लिखा गया है, 'मेरी बहन.... तेरे ईमान की कीमत 7 ज़मीन और 7 आसमानों से ज्यादा है. तेरी इज्जत सारी दुनियां के मुसलमानों की जान से ज्यादा कीमती है. तू अपने वालिद का फख्र है, तू अपने भाई का गुरूर है. तू अपने खानदान की इज्जत है. तू कोई मामूली नहीं है बहन बल्की इस्लाम की शहजादी है. काफिर (आरएसएस और बजरंग दल ) हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को मुर्तद (काफिर) बनाकर उनकी इज्जत को तार-तार करना चाहता है, अमरावती शहर की 800 से ज्यादा मुस्लिम लड़कियां मुर्तद हो चुकी है. सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम ) के जरिए और स्कूल और कॉलेज में आपको दोस्ती के बहाने फंसाया जाता है. बहन तू अपना शिकार ना बनना.'
लड़कियों से की गई है यह अपील
इस पर्चे में आगे अपील की गई है, 'तू भगवा लव ट्रैप में न फंसना थोड़े दिनों की झूठी खुशी, तोहफे और पैसे के लालच में आकर अपनी दुनिया और आखिरत को खराव न करा अगर तुझ से कोई गलती हो गई हो तो वापस आ जा तेरा भाई तेरी मदद के लिए तैयार है. अल्लाह तेरे ईमान, इज्जत और आबरू की हिफाजत करें, आमीन.'
हिंदू संगठन ने दर्ज करवाई शिकायत
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मस्जिद के पास एक विवादित पर्चा बांटा जा रहा था, जब इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने रावजी बाजार पुलिस को मामले की शिकायत की. पुलिस ने हिंदूवादी संगठन से जुड़ी एक महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. रावजी बाजार पुलिस ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच इंदौर के जीसीपी आरके सिंह कर रहे हैं. उधर, बजरंग दल की ओर से नेता तनु शर्मा ने मीडिया से कहा कि इस तरह के पर्चे बांटकर हमें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
ये भी पढ़ें-