इंदौर: गर्मी के मौसम आग लगने की खबरे आम हो जाती हैं. इंदौर में चार दिन पहले ही एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में सात लोगों की जलकर मौत हो गई थी. इसके बाद शहर में आगजनी की एक और घटना सामने आई है. शहर में सोमवार देर रात लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में करीब 6 घंटे का समय लगा. इसमें किसी की मौत होने की खबर नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई.
क्या कहना है पुलिस का
दरअसल इंदौर के चंदननगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित टिम्बर मार्केट में सोमवार देर रात आग लगने से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर खाक हो गई. आग लगने की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को दी. इस सूचना के बाद दमकल की 05 से अधिक गाड़ियां और नगर निगम के 10 से अधिक पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए पहुंचे. आग इतनी तेज थी कि उस पर सुबह करीब 7 बजे काबू पाया गया.
वहीं फायर ब्रिगेड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरएस निगवाल ने बताया कि देर रात करीब 01 बजे फायर कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी. उन्होंन बताया कि चंदन नगर स्थित तीन दुकानों में भीषण आग की सूचना मिली थी. इस सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दमकल की 5 गाड़ियों और निगम के 10 से ज्यादा टैंकरों की सहायता से सुबह 7 बजे आग पर काबू पा लिया गया.
कब बुझ पाई आग
आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. आग आसपास के रिहायशी इलाकों में न फैले इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. बता दें कि चंदन नगर रोड पर करीब 6 घंटे तक आग का तांडव चलता रहा. सुबह 7 बजे जब आग की लपटें कुछ कम हुई तो नगर निगम ने जेसीबी की मदद से लकड़ियों को वहां से हटाकर पानी डाला. फायर ब्रिगेड एसपी के मुताबिक लकड़ी सूखी होने के कारण वह फिर से आग पकड़ सकती थी. इस कारण दमकल कर्मी सुबह 8 बजे के बाद भी मौके पर जुटे रहे.
यह भी पढ़ें