Child Fell Into Borewell In Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बोरवेल में छह साल का एक मासूम गिर गया, जो 60 फीट गहरे गड्ढे में फंसा है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक छह साल का मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिरा. बताया जा रहा है. बच्चा 60 फीट नीचे जाकर फंस गया है. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. 


बच्चे को सकुशल निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव की है.






छह वर्षीय मयूर उर्फ मयंक पिता विजय आदिवासी जो शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे खेत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान वह खेत पर खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. बच्चे गिरने की सूचना परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दी गई.


मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश की वजह से काफी दिक्कत आ रही है.  140 फीट गहरा है बोरवेल बताया जा रहा है कि बोरवेल का गड्ढा करीब 140 फीट गहरा है. 


बताया जा रहा है कि बच्चा 60 फीट नीचे जा फंसा है. बोरवेल में अंदर फंसा बच्चा हलचल कर रहा है. मौके पर ऑक्सी सिलेंडर लाया गया है साथ ही गड्ढे में कैमरा डालकर बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.


ये भी पढ़ें: भरतपुर में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर, लोकसभा चुनाव में 17 कंपनियों के साथ 6000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा