MP में एक साल बाद सुलझी महिला की मौत की गुत्थी, कंकाल की शिनाख्त से हुआ घटना का खुलासा
मध्यप्रदेश के सिवनी में एक साल पहले गायब हुई महिला की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. उसे गांव के ही युवक ने हत्या करके जमीन में दफना दिया था और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. छपरा थाने के अंतर्गत आने वाले बारी ग्राम की निवासी एक महिला ने गांव में रहने वाले एक असामाजिक तत्व धनलाल भलावी के खिलाफ छपरा थाने में जबरन छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जब पुलिस इस मामले की जांच करने के लिए गांव पहुंची तभी वहां एक नया मामला निकल कर सामने आया. जगवति भलावी की बहन ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी धनलाल पर अपनी बहन को साथ ले जाकर गायब कर देने का आरोप भी लगाया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
छेड़छाड़ के आरोपी पर लगे इस गंभीर आरोप को पुलिस ने तत्काल प्रभाव के साथ गंभीरता से लिया और आरोपी को कस्टडी में लेकर लापता महिला के संबंध में भी जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसे पता चला कि आरोपी ने अगवा महिला जगवति का कत्ल कर दिया है. पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जेवरात के लालच में आकर उसने ग्रामीण महिला युवती की हत्या कर दी थी और घटना के बारे में किसी को जानकारी ना हो इसीलिए उसने उस महिला के शव को खेत में दफना दिया.
घटना के बारे में जांच करते हुए सिवनी एसपी कुमार प्रतीक ने मीडिया को बताया कि जब शिकायत दर्ज हुई तो हमने टीम बनाकर उसके द्वारा कबूले गए जुर्म को साक्ष्य के साथ जोड़ा. न्यायिक प्रक्रिया के तहत जहां महिला को दफनाया गया था उस जगह की शिनाख्त की तो पता चला खुदाई में महिला का कंकाल बरामद हुआ है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या की विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज किया है.