Indore News: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में है. सोमवार को यह यात्रा इंदौर (Indore) के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई. शहर के सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में कुछ युवकों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए. 'मोदी-मोदी' के नारा सुनकर राहुल गांधी वहीं रुक गए. उन्होंने अपने साथियों से नारा लगा रहे युवकों को बुलाकर लाने को कहा. यह सुनते ही नारा लगाने वाले युवक वहां से फरार हो गए. मध्य प्रदेश में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का आज छठवां दिन है. यह यात्रा 23 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में दाखिल हुई थी.
भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम
यात्रा के कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा इंदौर के बड़ा गणपति से चलकर मरीमाता चौराहे पहुंचेगी. वहां से यह यात्रा आगे बढ़ेगी और विधायक संजय शुक्ला के फॉर्म हाउस तक जाएगी. वहां पर यात्री लंच करेंगे. यात्रा का आज सांवेर में रात्रि विश्राम होगा. भारत जोड़ो यात्रा रविवार को महू-राऊ होते हुए इंदौर पहुंची थी.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इंदौर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाकर बीजेपी की सरकार को घेरने की कोशिश की. इससे पहले महू में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि आरएसएस और बीजेपी की मंशा पीछे से संविधान खत्म करने की है. उनका कहना था कि आरएसएस और बीजेपी में सामने से ऐसा करने की हिम्मत नहीं है.
राहुल-प्रियंका ने की मां नर्मदा की यात्रा
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन राहुल गांधी ने ओंकारेश्वर में नर्मदा आरती में शामिल हुए थे. इस अवसर पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी थीं. राहुल गांधी ने मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई. दोनों भाई-बहन ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चार दिसंबर तक मध्य प्रदेश में रहेगी. भारत जोड़ो यात्रा चार दिसंबर को आगर मालवा से राजस्थान के झालवाड़ में प्रवेश करेगी.
ये भी पढ़ें