Smriti Irani in Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार 3 अप्रैल को खजुराहो पहुंचीं और बीजेपी उम्मीदार वीडी शर्मा की नामांकन रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर वार किया. उन्होंने कहा कि वह उस क्षेत्र से आती हैं जहां 50 साल तक एक खानदान का राज रहा. उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना राजनीतिक अभिशाप माना जाता था लेकिन आज वहां 'हाथ' साफ किया गया और 'साइकिल' पंचर हो गई.
खजुराहो की जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'मैं उस क्षेत्र से हूं जहां कभी BJP का पटका पहनना मतलब मौत का सामान घर लाने जैसा था. उस क्षेत्र में माथे पर तिलक लगाना होंठों, पर राम का नाम आना अपने आप में एक राजनीतिक अभिशाप माना जाता था. जिस क्षेत्र की मैं प्रतिनिधि हूं उस क्षेत्र में हाथ तो था ही लेकिन संग-संग साइकिल भी चलती थी. मैं उस क्षेत्र हूं जहां हाथ को साफ किया गया, साइकिल पंचर की गई.'
'कांग्रेस पहले ही स्वीकार चुकी है हार'
बीजेपी मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नामांकन में शामिल होने के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्हें इस मौके में भाग लेने का सुअवसर मिला. जैसा कि आपने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में माहौल देखा है, मतदान होने से पहले ही कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. इसलिए इस सीट से खुद न लड़ कर समाजवादी पार्टी को टिकट दिया है. यह वजह है कि विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित हुई.
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने मार्च 2024 में अमेठी में घर लेकर गृह प्रवेश किया और वोटर आईडी कार्ड भी इसी पते से बनवा लिया है. इसी के साथ लोकसभा चुनाव से पहले वह अमेठी से वोटर बन गई हैं. अभी तक वह महाराष्ट्र की मतदाता थीं.
यह भी पढ़ें: Shivpuri Kidnapping Case: इंदौर में मिली शिवपुरी की लापता छात्रा, विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की रची थी झूठी कहानी