Banned Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेंद्र सिंह राजावत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सतना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में शैलेंद्र सिंह राजावत को गिरफ्तार किया है. 



सतना के सिंहपुर थाना क्षेत्र पुलिस को 12 जुलाई को इनपुट मिला था कि उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन नशीली कफ सिरप लेकर सतना की ओर आ रहा है. नाकाबंदी करके पुलिस ने पिकअप को रोका और तलाशी ली, जिसमें नशीली दवाएं मिली. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही थी. अब इसमें नया मोड़ आ गया है.

 

तस्वीरें वायरल

नशे से जुड़े इस कारोबार में शैलेंद्र सिंह का नाम आया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शैलेंद्र सिंह राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई हैं. अब मंत्री के साथ शैलेंद्र सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 


पिकअप में भरी 60 कैरेट
पुलिस को 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की एक बिना नंबर की पिकअप वाहन जिसके सामने ऊपर पट्टी में रामलला की कृपा से लाल पेंट से लिखा है, जिसमें कैरेट लोड है. कैरेट के नीचे भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ नशीली कफ सिरप लोड किये हैं, जो पहाड़ीखेरा तरफ से सिंहपुर होते हुए सतना की ओर बिक्री के लिए परिवहन की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए खनगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी किया गया.

 

पुलिस ने आगे कहा कि इस दौरान कालिंजर तरफ से एक पिकअप वाहन का चालक वाहन लेकर आया, जिसे रोका गया. वाहन को किनारे लगाया गया, जिसमें सामने ऊपर पट्टी में लाल कलर के पेंट से रामलला की कृपा से लिखा था. जैसे ही वाहन रुका उसी समय चालक से नाम पता पूछने लगा तभी दूसरे तरफ  से दो व्यक्ति पिकअप से उतरकर दौड़ लगा दिए, जिन्हें स्टाफ द्वारा पीछा किया गया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

 

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक अपना नाम दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम टीकर, पटपरहा टोला, थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का होना बताया. तलाशी के दौरान प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट और मादक पदार्थ नशीली ऑनरेक्स सिरप 60 पेटियों में भरी हुई पाई गई. प्रत्येक कागज के कार्टून में 120 शीशी भरी हुई पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 7,200 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप पाई गई. प्रत्येक शीशी में 100 ML सिरप भरी है.

ये भी पढ़ें: Teachers Day पर सामने आई नशेड़ी शिक्षक की करतूत, बच्ची की चोटी काटी, अब पुलिस कर रही तलाश