नाबालिग लुटेरों ने कमिश्नर के पिता का मोबाइल लूटा, पुलिस ने दिखाई सक्रियता, कुछ ही घंटे में मामला सुलझाया
MP News : सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग हैं, जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आए थे. इन लोगों ने आधे घंटे में लूट की तीन की घटनाओं को अंजाम दिया था.
Jabalpur: जबलपुर संभाग के आयुक्त बी चंद्रशेखर के ससुर सुभाष चंद्र मालवाड़कर को ही लुटेरों ने लूट लिया. मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पेन्टीनाका और सृजन चौक के बीच इस वारदात को अंजाम दिया. इसमें बाइक सवार दो लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले सुभाष चंद्र मालवाड़कर के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गए.
पुलिस ने सुलझाए एक साथ तीन मामले
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी गई. शक के आधार पर पुलिस ने जेल से छूटे दो लुटेरों को हिरासत में लिया. सीएसपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग हैं, जो कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आए थे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने आधे घंटे में लूट की तीन की घटनाओं को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक नाबालिग आरोपियों ने सबसे पहले ओमती थाना क्षेत्र के तहत करमचंद चौक पर पैदल जा रहे एक शख्स का मोबाइल लूटा था. इसके कुछ देर बाद ही वे मदन महल थाना क्षेत्र के तहत खेरमाई मंदिर के पास सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे. उसके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संभागायुक्त बी चंद्रशेखर के ससुर सुभाष चंद्र मालवाड़ा का मोबाइल छीना था. एक साथ तीन घटनाओं को अंजाम देने के बाद आरोपी गायब हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें