MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हाल ही में अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद है. हालत यह हो गई है कि चोरों ने पुलिस के स्नेपर डॉग पर ही हाथ साफ कर दिया. इस तरह चोरों ने पुलिस को ही चुनौती दे डाली है. इस मामले में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कुत्ता चोरी होने की खबर सुनकर सभी हैरान हैं.
किस प्रजाति का है पुलिस का यह कुत्ता
हम किसी साधारण कुत्ते की नहीं बल्कि निवाड़ी पुलिस के डॉग स्क्वॉड के स्निफर डॉग की बात कर रहे हैं. पुलिस डॉग सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति का कुत्ता है. यही कुत्ता चोरी हो गया है. चोरी की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें कुछ बदमाश कुत्ते को स्कॉर्पियो से ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने अबतक क्या की है कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस सुपर सीनियर लेब्रा प्रजाति के इस कुत्ते का इस्तेमाल बम खोजने के काम में करती थी. इसे ओरछा की पर्यटक धर्मशाला में रखा जाता था. डॉग मास्टर जमुना प्रसाद अहिरवार की सूचना पर ओरछा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में पुलिस अपनी इज्जत बचाने पहले तो इस पूरे मामले को दबाए रही फिर 19 अप्रैल को ओरछा थाने में डॉग मास्टर की सूचना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कुत्ता चोरी का मामला दर्ज किया गया. आज भी पुलिस का कोई अधिकारी इस मामले में कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें
रांची में महेंद्र सिंह धोनी अपने फार्म पर पालेंगे 'कड़कनाथ' मुर्गे, झाबुआ से भेजे गए 2 हजार चूजे
MP News: PM नरेंद्र मोदी से मिले शिवराज सिंह चौहान, MP के सीएम ने की ये खास अपील