Bhopal News: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़ा रोल होने वाला है.लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से ही नेताओं और सरकारों को सोशल मीडिया की अहमियत समझने का मौका मिल ही गया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया तूफान भारत की राजनीति में एक नया युग लेकर आया था.
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायकों की सक्रियता
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत रखने के दिशा निर्देश दिए हैं. उसका उदाहरण बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में देखने को मिला. इसमें मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने टिकट के दावेदार कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि कई ऐसे लोग भी टिकट मांगने आते हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता ही नहीं है. इसके बाद से ही लगातार कई नेता अपनी सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं.
अगर आंकड़ों पर गौर करें मध्य प्रदेश के 50 फीसदी से अधिक विधायक ऐसे हैं जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह निष्क्रिय हैं. वहीं 20 विधायक हैं जो सक्रिय है. केवल 25 से 30 विधायक ही हैं जो सोशल मीडिया का ज्ञान रखते हैं.कुल मिलाकर बीजेपी संगठन सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब से जुड़े लोगों के मन में भी बीजेपी के प्रति आकर्षण खड़ा करना चाहते हैं, क्योंकि बीजेपी संगठन का मानना है आजकल प्रदेश के हर घर में एक न एक मोबाइल तो उपलब्ध है. ऐसे में लोगों से सीधा जुड़ने का माध्यम सोशल मीडिया ही है.
सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज के कितने फॉलोवर हैं
सोशल मीडिया पर सक्रिय मध्य प्रदेश के मंत्रियों देखें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पॉपुलर मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. शिवराज सिंह चौहान के फेसबुक पर उन 50 लाख और ट्विटर पर करीब 89 लाख फॉलोअर्स हैं, वही ऑफिस ऑफ शिवराज अकाउंट के 15 लाख से अधिक फॉलोअर्स है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के फेसबुक पर 181000 और ट्विटर पर 688004 फालोवर्स हैं. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के फेसबुक पर दो लाख 83 ट्विटर पर 50000 फॉलोअर हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के फेसबुक पर लगभग 101000 और टि्वटर पर 170000 लोग फॉलो करते हैं.वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के फेसबुक पर 255000 और ट्विटर पर करीब 182000 लोग फॉलो करते हैं.
सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स के मामले में वन मंत्री विजय शाह कैबिनेट में पीछे हैं. फेसबुक पर उनके 6470 ट्विटर पर 3375 फॉलोअर हैं. वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के फेसबुक पर 55000 और टि्वटर पर 36000 लोग फॉलो करते हैं. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के फेसबुक पर 94000 और टि्वटर पर 70000 फॉलोवर हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल के फेसबुक पर 142000 ट्विटर पर 140000 लोग फॉलो करते हैं.वही जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर सबसे लचर है. फेसबुक पर उनके 19100 और ट्विटर पर 6816 लोग उनको फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें