Social Media Trap in Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम से सोशल मीडिया ट्रैप की एक खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पहले फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद एक युवती ने व्हाट्सएप पर चैटिंग का सिलसिला शुरू कर दिया. इसके बाद अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में रतलाम की दीनदयाल थाना पुलिस जांच कर रही है. अगर यह गिरोह पकड़ा जाता है तो कई मामले उजागर होंगे.
क्या है पूरा मामला
रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर ली. युवती के डीपी पर खूबसूरत लड़की का फोटो लगा हुआ था, इसी आकर्षण के चलते युवक ने दोस्ती कर ली. इसके बाद जब मैसेज के जरिए चैटिंग शुरू हुई तो मामला व्हाट्सएप पर पहुंच गया. दोनों ने एक दूसरे को नंबर आदान प्रदान कर दिए. इसके पश्चात व्हाट्सएप पर चैटिंग का सिलसिला लगातार चलता रहा.
19 दिसंबर से यह सिलसिला लगातार चल रहा था. इसके बाद युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया. जब तक युवक समझ पाता तब तक वह युवती के जाल में फंस चुका था. युवती ने खुद के कपड़े उतार कर युवक के साथ एक ऐसा अश्लील वीडियो बनाया जो युवक के लिए गले की फांस बन गया. वीडियो बनने के बाद युवती ने अपना रंग दिखाना शुरू किया. उससे रुपयों की मांग की. युवक ने ₹2000 ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए. इसके बाद यूट्यूब पर वीडियो लोड करने के नाम पर उससे रुपयों की मांग की जाने लगी. इसके बाद उसने दीनदयाल नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.
क्या कहा पुलिस ने
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच की जा रही है. बताया जाता है कि जिस नंबर से अश्लील वीडियो और चैटिंग की वारदात को अंजाम दिया गया, उस नंबर पर रुपए ट्रांसफर नहीं करवाए गए. पुलिस पुलिस के मुताबिक रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए एक अलग नंबर का उपयोग किया गया. दोनों नंबर ट्रूकॉलर पर अलग-अलग नाम शो कर रहे हैं.
पुलिस ने लोगों से की अपील
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सोच समझकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें. इसके अलावा साइबर ठगों से बचने के लिए सावधानी बरतें. श्री तिवारी ने यह भी कहा कि गोपनीय पासवर्ड व अन्य दस्तावेज सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें. इसके अलावा यदि कोई वारदात होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. साइबर सेल की मदद से साइबर क्राइम पर कंट्रोल किया जाता है.
यह भी पढ़ें: