Indore News: क्या राजनीति में एंट्री करेंगे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद? कह दी यह बड़ी बात
MP News: सोनू सूद ने कहा कि वो जब भी इंदौर आते हैं तो वो 56 दुकान हो या फिर सराफा जाना और वहां के व्यंजनों का लुत्फ लेना नहीं भूलते हैं. सोनू एमटीवी के शो रोडीज का प्रमोशन करने इंदौर आए थे.
Sonu Sood in Indore: एमटीवी पर दिखाए जाने वाले युवाओं में सबसे लोकप्रिय शो रोडीज (MTV Roadies 2023) इस बार कर्मकांड पर आधारित होगा.इस शो के 19वें संस्करण में इस बार एडवेंचर के साथ-साथ कर्मकाण्ड की झलकियां भी देखने को मिलेंगी.इससे पहले हुए सभी संस्करणों में जहां परिवार के साथ इस शो को देखना उचित नहीं समझा जाता था.वहीं शो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने शो के फार्मेट में बदलाव करते हुए शो को परिवार के साथ देखा जा सके, उस तरह तैयार किया है.
एमटीवी रोडीज का किया प्रमोशन
दरअसल एम टीवी पर दिखाए जाने वाले शो रोडीज कर्मकांड का नया संस्करण जल्द ही इंडिया में होने जा रहा है.इसके प्रमोशन के लिए गुरुवार फिल्म अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद इंदौर पहुंचे. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि रोडीज कर्मकांड इस बार फैमिली के साथ देखने लायक रियलिटी शो होगा.पिछली बार यह शो दक्षिण अफ्रीका में किया गया था.लेकिन इस बार यह इंडिया में होने जा रहा है. इसको लेकर युवाओं में ऑडिशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है.
इस दौरान सोनू सूद ने इंदौर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनका इंदौर से अलग ही लगाव है. वे हमेशा इंदौर आते हैं और जब भी वह इंदौर आते हैं तो 56 दुकान हो या फिर सराफा जाना और वहां के व्यंजनों का लुत्फ लेना कभी नहीं भूलते हैं. यहां तक की उन्होंने पहली बार स्कूटर चलाना भी इंदौर में ही सीखा था.
ऐसे भी कर सकते हैं अच्छे काम
वहीं कोरोना काल के दौरान सोनू सूद की लोकप्रियता देश भर के युवाओं के बीच काफी बढ़ी. इसे देखते हुए कई बार कयास लगाए गए हैं कि सोनू सूद जल्दी ही राजनीति में आ सकते हैं.जब इस बारे में मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सोचता हूं राजनीति में आना चाहिए लेकिन, लेकिन शायद इसके बिना भी अच्छा काम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: शिवराज सरकार के कई मंत्रियों सहित दिग्विजय सिंह को लगा झटका! देखिए वजह