MP News: महाराष्ट्र के सोलापुर में बंधक बनाकर रखे गए जबलपुर के 75 मजदूर इस बार अपने घर पर खुशियों की दिवाली मना पाएंगे. मजदूरों को 400 रुपए दिहाड़ी का लालच देकर एक ठेकेदार द्वारा महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखा गया था. जिसकी ख़बर मिलने पर विधायक अजय विश्नोई ने उनका रेस्क्यू करवा कर घर लेकर आए. घर आने के बाद इन मजदूरों के परिजनों में खुशी का माहौल है. दरअसल, सोलापुर में 16 दिन तक बंधक रहे मजदूरों को बचाने जबलपुर पुलिस की टीम पहुंची थी, जहां एक एनजीओ की मदद से मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से बचा लिया गया.
 
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया स्वागत
दीपावली के मौके पर जबलपुर पुलिस इन मजदूरों को जब ठेकेदार की कैद से छुड़ाकर वापिस लाई तो उनके आंसू छलक आए. ये सभी मजदूर जबलपुर जिले की पाटन तहसील के है. उन्हें ज्यादा मजदूरी का लालच देकर सोलापुर ले जाया गया था. जिसकी खबर विधायक अजय विश्नोई को मिली. उन्होंने जबलपुर जिले के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से बातचीत करके मजदूरों की वापसी सुनिश्चित करने को कहा.विधायक अजय विश्नोई ने मजदूरों को 900 किलोमीटर दूर सोलापुर से जबलपुर रेलवे स्टेशन लेकर पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों का स्वागत और सम्मान किया. उन्होंने मजदूरों को उनके गांवों तक पहुंचने के लिए मुफ्त बसों की व्यवस्था की.


Navneet Rana: सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, हो सकती है गिरफ्तारी- जानें क्या है पूरा मामला

क्या कहा विधायक अजय विश्नोई?
विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि दीपावली के मौके पर वो इन बंधक मजदूरों को इससे बेहतर कोई तोहफा शायद ही कोई दूसरा दिया जा सकता था. वहीं,सोलापुर से लौटे मजदूर आशीष ने बताया कि उनसे ठेकेदार काम तो ले रहा था लेकिन मजदूरी नहीं दे रहा था.जब वे वापस आने की बात करते थे तो उन्हें धमकी भी देता था.पुलिस ने जब उनकी शहर वापसी करवाई तो उनके चेहरों में खुशी आ गई.