(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन: सोमवती अमावस्या पर शिप्रा नदी में स्नान पर रोक, घाटों पर पुलिस तैनात, जानिए वजह
Ujjain News: उज्जैन में लगातार बारिश से शिप्रा नदी उफान पर है और घाट जलमग्न हो गए हैं. पुलिस ने श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोक दिया है. महाकाल सवारी के दौरान रामघाट पर पूजन को लेकर भी संशय है.
Ujjain News: सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर है. इसी वजह से घाटों पर पुलिस तैनात कर दी गई है और श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोक दिया गया है. शिप्रा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. आज भगवान महाकाल की सवारी भी शिप्रा के घाट पर पहुंचने वाली है.
उज्जैन, देवास और इंदौर में हो रही लगातार बारिश की वजह से शिप्रा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है. शिप्रा नदी के रामघाट के पर स्थित सारे मंदिर जलमग्न हो गए हैं. सोमवती अमावस्या होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं.
घाटों पर पानी भर जाने की वजह से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को घाट पर आने को लेकर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा शिप्रा नदी में स्नान पर भी रोक लग गई है. शिप्रा के घाट पर तैनात पुलिस अधिकारी मेहमूद खान ने बताया कि सुबह से लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. शिप्रा नदी में जल बढ़ने की वजह से श्रद्धालुओं के घाटों पर आने को लेकर रोक लगा दी गई है.
भगवान महाकाल की सवारी को लेकर संशय
भादो माह के दूसरे सोमवार भगवान महाकाल की प्रमुख और शाही सवारी निकलती है. शाही सवारी का भी रामघाट पर पूजन होता है. भादो मास के पहले सोमवार भगवान महाकाल की सवारी रामघाट पर बाढ़ की वजह से नहीं पहुंच पाई थी. घाट के ऊपर ही पालकी का पूजन किया गया था.
इस बार भी पानी नहीं उतरने की स्थिति में पालकी का पूजन ऊपर ही हो सकता है. अभी इसे लेकर संशय की स्थिति है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अभी शिप्रा के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ढूंढा CM मोहन यादव का 6 साल पुराना पत्र, कहा- 'अब आप खुद मुख्यमंत्री हो गए...'