Ujjain News: चल समारोह में तलवारबाजी कर लौटे युवक की हार्ट अटैक से मौत, महाकाल मंदिर के पुजारी का बेटा था
MP News: महाकालेश्वर मंदिर के मंगेश गुरु का बेटा मयंक हर साल रंग पंचमी के चल समारोह में शामिल होता था.इस बार भी वह समारोह में पैदल चला था.इस दौरान उसने कहीं भी कोई तबीयत बिगड़ने की शिकायत नहीं की थी.
Ujjain News: रंग पंचमी पर भगवान महाकाल के चल समारोह में तीन घंटे तक तलवार की कलाबाजी दिखाकर घर लौटे एक युवक की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया. युवक के पिता महाकालेश्वर मंदिर के पंडित हैं. वह अपने परिवार के एकमात्र बेटा था. युवक के निधन से महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित के परिवारों में गहरा शोक फैल गया है.
रंग पंचमी के अवसर पर भगवान महाकाल का ध्वज चल समारोह निकाला जाता है. इस चल समारोह में पंडित पुरोहित और उनके परिवार के सदस्य बड़े उत्साह के साथ शामिल होते हैं. मुहा इलाके में रहने वाले महाकालेश्वर मंदिर के पंडित मंगेश गुरु के 17 साल का बेटा मयंक भी जुलूस में शामिल हुआ था. जुलूस में पूरे दिन मयंक ने कई बार तलवार और लाठी की कलाबाजी दिखाई थी. ध्वज चल समारोह के समापन के बाद मयंक घर जाकर सो गया था. इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी. उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मयंक कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था. वह पढ़ाई में भी काफी होशियार था. बताया जाता है कि मयंक का वजन भी काफी अधिक था. इस घटना के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित के परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है. महाकालेश्वर मंदिर के मंगेश गुरु के तीन बच्चों में मयंक का एकमात्र पुत्र था. मयंक हर साल रंग पंचमी के चल समारोह में शामिल होता था. इस बार भी वह पूरे समारोह में पैदल चला था. इस दौरान उसने कहीं भी कोई तबीयत बिगड़ने की शिकायत नहीं की थी. मयंक अपने मित्रों के साथ साथ ढोल और धमाकों के बीच कई बार कलाबाजी के हुनर दिखाता रहा. इस दौरान वह कई बार भगवान महाकाल की जय उद्घोष भी करता रहा.
ये भी पढ़ें:- MP GPF Scam: बिना आवेदन के भी जीपीएफ खातों से निकल गए लाखों रुपये, प्रदेश की कई जेलों तक फैला है यह घोटाला