Soyabean Rate in Malwanchal: मालवांचल में सोयाबीन को पीला सोना कहा जाता है. पीला सोना वर्तमान में किसानों को मालामाल कर रहा है. उज्जैन की ही बात की जाए तो सोयाबीन रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिक रहा है. आने वाले दिनों में सोयाबीन के और भाव बढ़ने की उम्मीद तक जताई जा रही है. कृषि उपज मंडी उज्जैन में आज एक बार फिर सोयाबीन के भाव में उछाल देखने को मिला. उज्जैन के पास ग्राम बामोरा में रहने वाले लखन परिहार ने सर्वाधिक ऊंचे दाम में सोयाबीन 8499 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से शांति ट्रेडर्स नामक दुकान संचालित करने वाले व्यापारी को बेचा.

 

आम दिनों में भी सोयाबीन का दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर

कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि सोयाबीन की फसल की आवक के साथ-साथ दाम में भी इजाफा हो रहा है. उनके मुताबिक आने वाले दिनों में और भी थोड़ा भाव बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. आमतौर पर देखने में आता है कि सोयाबीन की कीमत मुहूर्त के सौदे और बीज की खरीदी के दौरान आसमान छूती है लेकिन इस बार आम दिनों में भी सोयाबीन का भाव लगातार बढ़ रहा है.



 

समर्थन मूल्य से 4549 प्रति क्विंटल अधिक पर बिकवाली

उज्जैन में बिक रहे सोयाबीन का दाम समर्थन मूल्य से 4549 प्रति क्विंटल अधिक है. किसान राधेश्याम के मुताबिक सोयाबीन के भाव में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. कुछ दिनों पूर्व सोयाबीन 5000 रुपए क्विंटल तक बिक चुका है. अब भावों में उछाल देखने को मिल रहा है. फसल नहीं बेचनेवाले किसान अब मालामाल हो रहे हैं. किसान रघुनाथ सिंह ने सोयाबीन के वर्तमान भाव को उचित बताया है लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि तेजी बने रहना आवश्यक है.