MP News: मध्य प्रदेश के 2 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. इसके अलावा आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. संभावना यह भी जताई जा रही है कि अभी कुछ और बदलाव संभावित हैं. 


चुनावी साल में मध्य प्रदेश में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूचियां निकल रही है. राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक और सूची जारी कर दी है. मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के उप सचिव एच एस मीणा ने तबादला सूची जारी की है, जिसमें भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना की कमान सौंपी गई है . इसके अलावा खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भिंड का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है. 


IPS निमिष अग्रवाल को मिली ये जिम्मेदारी
इसी तरह पुलिस उपायुक्त इंदौर निमिष अग्रवाल को इंदौर में ही अतिरिक्त दायित्व दिया गया है. आईपीएस सूरज कुमार वर्मा को इंदौर उपायुक्त पद से हटाकर इंदौर में ही बटालियन में पदस्थ किया गया है. इसी तरह इंदौर बटालियन में पदस्थ आईपीएस यांगचेन डोलकर भूटिया को इंदौर में पीटीएस की कमान सौंपी गई है. 


आशुतोष बागरी मिली ये कमान
भोपाल में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर पदस्थ आईपीएस आशुतोष बागरी को भिंड में बटालियन की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार उज्जैन में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद को इंदौर में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है. इस सूची के साथ ही अभी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ तबादला सूची और भी जारी हो सकती है.


चुनावी साल में छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसी स्थिति में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आईपीएस अधिकारियों की बड़ी सूची जारी हुई थी. इस सूची में उन अधिकारियों को भी शामिल किया गया था जिनके खिलाफ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल रखा था. इस सूची को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही है. यही कारण है कि तबादला सूची के साथ संशोधन आदेश भी जारी हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें


MP Politics: मध्य प्रदेश की हारी हुई सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज करेंगे रैलियां, चुनाव जीतने की है यह तैयारी