Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में 10, 17, 24 नवंबर और 4 दिसंबर को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा. इसका मकसद सौ फीसद पात्र व्यक्तियों को दिसंबर माह के अंत तक वैक्सीन लगाना है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया, ‘‘प्रदेश के 100 प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों को दिसंबर माह के अंत तक कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके लिए सप्ताह के सातों दिन कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर लोगों को डोज लगाए जा रहे हैं." उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान 10, 17, 24 नवंबर और 4 दिसंबर को संचालित होने की जानकारी दी.


मध्य प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण महाअभियान


अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक से छूट गए लोगों और दूसरी खुराक से बचे रह गए लोगों को चिन्हित किया जाएगा और उन्हें टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने और उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.


अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिये किये गये नवाचारों को देखते हुए शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करवाने में कारगर नवाचार और रणनीति को अपनाने के लिये भी कहा गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन नहीं लगवानेवालों और दूसरी डोज से छूट रहे लोगों का टीकाकरण में तेजी लाने के लिए 'हर घर दस्तक" अभियान की शुरुआत की है क्योंकि केंद्र सरकार की मंशा पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण है.


Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सली के बीच मुठभेड़, 5 लाख का इनामी ढेर


क्या उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ? जानें CM ने क्या कहा है